13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tokyo Olympic: मुहम्मद अली का वीडियो देख दमदार पंच लगा रही है लवलीना, कहा- गोल्ड से पहले नहीं है रुकना

Tokyo Olympic 2020: मीडिया से बात करते हुए लवलीना (Lovlina Borgohain) ने कहा कि दबाव हमेशा बना रहता है. लेकिन, इस बार मैंने दबाव में नहीं खेलने की कोशिश की क्योंकि इससे प्रदर्शन पर असर पड़ता है.

  • भारतीय बॉक्सर लवलीना बोर्गोहेन ने जीता क्वार्टर फाइनल मुकाबला

  • सेमीफाइनल में पहुंचने के सा‍थ ही लवलीना ने देश के लिए मेडल पक्का किया

  • मीराबाई चानू के बाद लवलीना टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए दूसरा मेडल पक्का किया

Tokyo Olympic 2020: टोक्यो ओलंपिक में शुक्रवार का दिन भारत के लिए खुशखबरी लेकर आया. मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) के बाद भारत जो दूसरे पदक का इंतजापर कर रहा था उस इंतजार को आज भारतीय बॉक्सर लवलीना बोर्गोहेन (Lovlina Borgohain) ने खत्म कर दिया. भारतीय खिलाड़ी ने आज को (64-69 किलो भारवर्ग) में चीनी ताइपे की नीन-चिन चेन (Nien-Chin Chen) को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. लवलीना अब सेमीफाइनल मुकाबले में तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली (Busenaz Sürmeneli) के खिलाफ रिंग में उतरेंगी.

वहीं इस जीत के बाद लवलीना ने मीडिया से बात की. मीडिया से बात करते हुए लवलीना ने कहा कि दबाव हमेशा बना रहता है. लेकिन, इस बार मैंने दबाव में नहीं खेलने की कोशिश की क्योंकि इससे प्रदर्शन पर असर पड़ता है. मुझे पता था कि पूरा देश मेरे लिए दुआ कर रहा है. मुझे बस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना था. बॉक्सर लवलीना ने आगे कहा कि मैं मुक्केबाज मुहम्मद अली के वीडियो देख कर काफी कुछ सीख रही हूं.

Also Read: ओलंपिक में इतिहास रचने वाली लवलीना के सपोर्ट में जब सड़कों पर उतरे लोग, CM भी कार छोड़ साइकिल पर हुए थे सवार

लवलीना ने बताया कि वह मोहम्मद अली का वीडियो देख फुटवर्क और लंबे पंच का सीख रही हैं. उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग में कदम रखने के बाद, मैंने केवल मैरी कॉम का नाम ही सुना है, यह वास्तव में अच्छा लगता है कि वह यहां खेलों में हमारे साथ है. मैराकॉम ने बहुत संघर्ष किया है और मैं उससे प्रेरणा लेती हूं. लवलीना ने आगे कहा कि मैं अभी सबको धन्यवाद नहीं कह सकती, फाइनल के बाद मैं इसे सभी को धन्यवाद कहूंगी. आपको बता दें कि भारतीय बॉक्सर लवलीना का यह पहला ओलंपिक है और अपने पहले ही ओलंपिक में लवलीना ने पदक पक्का कर लिया है.

Posted by : Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें