13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tokyo Olympic 2021: ये हैं ओलंपिक के सबसे बड़े बाजीगर, माइकल फेल्प्स ने जीते हैं 168 देशों से ज्यादा गोल्ड

Olympic 2021: बाल्टिमोर बुलेट या फ्लाइंग फिश के नाम से मशहूर माइकल फेल्प्स का ओलिंपिक में दबदबा रहा. उनकी उपलब्धियां इतनी बड़ी हैं कि तोड़ना मुश्किल होगा.

Olympic 2021:ओलिंपिक में अमेरिका तैराक माइकल फेल्प्स इस बार नजर नहीं आयेंगे, लेकिन उनके द्वारा बनाया गया रिकॉर्ड हासिल करना दूसरे एथलीटों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. स्टार अमेरिकी तैराक ने संन्यास लेने से पहले कुल 28 ओलिंपिक मेडल जीते थे, जिनमें 23 गोल्ड मेडल शामिल हैं. रिकॉर्ड इस लिए बहुत बड़ा है, क्योंकि पिछले 125 वर्षों में ओलिंपिक में अन्य एथलीट 9 गोल्ड से अधिक नहीं जीत सका है. ओलिंपिक में 18 मेडल जीतनेवाली सोवियत यूनियन की जिमनास्ट लारिसा लैतिनीना ने भी 9 गोल्ड मेडल जीते हैं.

ओलिंपिक के स्टार एथलीट माइकल फेल्प्स

बाल्टिमोर बुलेट या फ्लाइंग फिश के नाम से मशहूर माइकल फेल्प्स का ओलिंपिक में दबदबा रहा. उनकी उपलब्धियां इतनी बड़ी हैं कि तोड़ना मुश्किल होगा. फेल्प्स ने सिडनी 2000, एथेंस 2004, बीजिंग 2008, लंदन 2012 और रियो 2016 ग्रीष्मकालीन खेलों में भाग लिया और कुल मिला कर 28 ओलिंपिक मेडल जीते, जिनमें 23 स्वर्ण पदक, तीन रजत पदक व दो कांस्य हैं.

लारिसा लैतिनीन, जिमनास्ट, रूस

सोवियत यूनियन की ये जिमनास्ट दुनिया की सबसे सफल महिला खिलाड़ी थीं. उनके नाम सबसे ज्यादा ओलिंपिक मेडल जीतने वाली महिला खिलाड़ी का भी कीर्तिमान है. लैतिनीना मेलबर्न-1956, रोम- 1960 और टोक्यो-1964 ग्रीष्मकालीन खेलों में हिस्सा लिया था और और 9 स्वर्ण पदक जीते थीं. 5 रजत और 4 कांस्य पदक भी जीती थीं.

पावो नरमी, एथलीट, फिनलैंड

फ्लाइंग फिन या फैंटम फिन के नाम से जाने जाने वाले पावो नरमी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ट्रैक और फील्ड खिलाड़ियो में रहे हैं. फिनलैंड से तीन ओलंपिक्स में प्रतिनिधित्व किया और शानदार प्रदर्शन कर चौंका दिया था. ऐंटवर्प 1920, पेरिस 1924 और एम्स्टर्डम 1928 ओलिंपिक खेलों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया और 9 स्वर्ण पदक जीते. उनका रिकॉर्ड शानदार रहा था.

मार्क स्पिट्ज, तैराकी, अमेरिका

अपने प्रशंसकों और दोस्तों के बीच मार्क द शार्क नाम से प्रसिद्ध यह अमेरिकी तैराक अपने जमाने का माइकल प्लेप्स था. तैराकी में 1968 ओलिंपिक से लेकर 1972 ओलिंपिक तक दबदबा रहा. स्पिट्ज ने मेक्सिको सिटी 1968 और म्यूनिख 1972 ग्रीष्मकालीन खेलों में खेल कर 9 स्वर्ण पदक जीते थे. उनके अलावा इन खेलों में उन्होंने दो रजत पदक भी जीते.

कार्ल लुइस, एथलीट, अमेरिका

कार्ल लुइस अमेरिकी ट्रैक और फील्ड के बादशाह थे. कुल 10 ओलिंपिक मेडल जीते थे, जिनमें 9 स्वर्ण पदक शामिल थे. इनके अलावा उन्होंने आठ विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक भी जीते थे. लुइस ने लॉस एंजेलेस 1984, सिओल 1988, बार्सिलोना 1992 और एटलांटा 1996 ग्रीष्मकालीन खेलों में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया.

उसेन बोल्ट, एथलीट, जमैका

जमैका के फर्राटा धावक उसेन बोल्ट 21वीं शदी के महान एथलीट हैं. 100 मीटर और 200 मीटर के विश्व रिकॉर्डधारी ने आठ बार ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीते हैं. 33 वर्षीय ने 2017 में लंदन वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद संन्यास ले लिया था, लेकिन जब तक हिस्सा लिये ओलिंपिक के 200 मीटर और 100 मीटर की दौड़ में कोई पीछे छोड़ नहीं सका. बोल्ट ने ओलिंपिक में सिर्फ गोल्ड जीते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें