11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tokyo Olympics में पति अतनु के साथ जोड़ी ना बनने पर छलका दीपिका का दर्द, तीरंदाजी संघ पर खड़े किए सवाल

Tokyo Olympics 2020, Archer Deepika Kumari and Atanu Das: पुरुषों के व्यक्तिगत रैंकिंग दौर में, प्रवीण जाधव ने 31 वां स्थान हासिल किया, जबकि अतनु 35 वें स्थान पर रहे, और इसलिए प्रवीण को मिश्रित टीम स्पर्धा में दीपिका के साथी के रूप में चुना गया.

Tokyo Olympics 2020, Archer Deepika Kumari and Atanu Das: टोक्यो ओलंपिक में भारतीय तीरंदाजों का सफर समाप्त हो गया है. ओलंपिक की शुरुआत से पहले मिश्रित युगल में दीपिका कुमारी और अतनु दास को पदक जीतने का दावेदार बताया गया था. लेकिन टोक्यो में अतनु को मिश्रित युगल में दीपिका के साथ जोड़ी बनाने का मौका नहीं मिला. वहीं अब दीपिका कुमारी ने भारतीय तीरंदाजी संघ के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. तीरंदाज दीपिका कुमारी ने कहा है कि महासंघ को टोक्यो ओलंपिक में मिश्रित टीम स्पर्धा के लिए पुरुष व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में एक प्रदर्शन के आधार पर उसके साथी के बारे में फैसला नहीं करना चाहिए था.

https://twitter.com/ArcherAtanu/status/1421357251726516227

बाता दें कि पुरुषों के व्यक्तिगत रैंकिंग दौर में, प्रवीण जाधव ने 31 वां स्थान हासिल किया, जबकि अतनु 35 वें स्थान पर रहे, और इसलिए प्रवीण को मिश्रित टीम स्पर्धा में दीपिका के साथी के रूप में चुना गया. हालाँकि, ओलंपिक में जाने के बाद, दीपिका ने अतनु दास के साथ प्रशिक्षण लिया था. अतनु और दीपिका की जोड़ी ने पेरिस विश्व कप स्टेज 3 में भी स्वर्ण पदक जीता था जो टोक्यो ओलंपिक से एक महीने पहले खेला गया था. दीपिका और प्रवीण को टोक्यो ओलंपिक में एन सैन और किम जे देव के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

Also Read: कमलप्रीत कौर: एथलेटिक्स में भारत की नयी सनसनी, जिन्होंने फाइनल में पहुंच जगायी मेडल की उम्मीद

दीपिका ने शनिवार को अतनु के मैच के बाद कहा कि टूर्नामेंट में हमारा सफर खत्म हो गया है अब कुछ नहीं किया जा सकता. अगर पहले मेरा और अतनु का साथ में खेलने का निर्णय लिया जाता तो स्थिति अलग हो सकती थी. भारत की स्टार तीरंदाज ने आगे कहा कि जाहिर है, एक एथलीट में गुण होते हैं पर टीम समन्वय भी बहुत महत्वपूर्ण है. अतनु और मैंने कई सालों तक साथ में तैयार किया है. उन्होंने कहा, “आप एक प्रदर्शन के आधार पर सब कुछ आंकते हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में आपने जो किया है, उसे आप नहीं आंकते हैं. मैं कहूंगी कि बस एक मजबूत निर्णय लें और एक प्रदर्शन के आधार पर अपनी राय को आधार न बनाएं.” इससे पहले शनिवार को अतनु दास युमेनोशिमा पार्क में 1/8 एलिमिनेशन राउंड में जापान के ताकाहारू फुरुकावा से हारकर पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा से बाहर हो गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें