26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tokyo Olympics 2020 : झारखंड की दीपिका कुमारी मेडल से एक जीत दूर, अमेरिकी आर्चर को 6-4 से हराया

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) के छठे दिन भारत के लिहाज से शानदार रहा. झारखंड रांची की दीपिका कुमारी (Deepika Kumari ) तीरंदाजी में क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली हैं. दीपिका ने अंतिम 16 मुकाबले में अमेरिकी आर्चर Jennifer MUCINO FERNANDEZ को 6-4 से हराया.

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) के छठे दिन भारत के लिहाज से शानदार रहा. झारखंड रांची की दीपिका कुमारी (Deepika Kumari ) तीरंदाजी में क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली हैं. दीपिका ने अंतिम 16 मुकाबले में अमेरिकी आर्चर जेनिफर फर्नांडीज (Jennifer MUCINO FERNANDEZ ) को 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया.

महिलाओं की अंतिम 16 मुकाबले में दीपिका कुमारी ने पांच में से तीन सेट अपने नाम किया, जबकि पहला और चौथा सेट अमेरिकी आर्चर जेनिफर फर्नांडीज ने जीता. पहला सेट जेनिफर ने 26-25 से जीता. उसके बाद दीपिका ने शानदार वापसी की और दूसरा सेट 28-25 से जीत लिया. उसके बाद दीपिका ने तीसरे सेट को भी 27-25 से जीता. हालांकि चौथे सेट में दीपिका 24-25 से पिछड़ गयी. पांचवें सेट में दीपिका ने शानदार वापसी करते हुए 26-25 से जीत लिया.

Also Read: Tokyo Olympics: बड़ी मुश्किल में पड़ सकती है मनिका बत्रा, नेशनल कोच को मना करने पर होगी बड़ी कार्रवाई!

दूसरे सेट में दीपिका ने दो ‘परफेक्ट 10′ अंक हासिल किये. जबकि अमेरिकी आर्चर जेनिफर ने पहले और तीसरे सेट में एक-एक ‘परफेक्ट 10′ अंक हासिल किये.

इससे पहले दीपिका ने अंतिम 32 में भूटान की आर्चर को 6-0 से हराया था. दीपिका कुमारी ने भूटान की कर्मा को आसानी से हराया और अंतिम 16 में प्रवेश किया. दीपिका को भी युमेनोशिमा पार्क पर चल रही हवाओं से सामंजस्य बिठाने में परेशानी हुई.

दीपिका अंतिम 32 में पहले और दूसरे सेट में समान 8, 9 और 9 अंक बनाकर 26-23 के समान अंतर से जीत दर्ज की. दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे सेट में एक-एक ‘परफेक्ट 10′ जमाया लेकिन भूटानी तीरंदाज के लगातार गलतियों के कारण दीपिका ने इसमें भी 27-24 से आसान जीत हासिल की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें