पहली बार मेडल जीतने में कामयाब होगी भारतीय महिला हॉकी टीम! Tokyo Olympics में आठ खिलाड़ी करेंगी डेब्यू
Tokyo Olympics 2020: ओलिंपिक 2020 के लिए इस टीम में आठ नयी महिला खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है, जो तोक्यो ओलंपिक में अपना डेब्यू करेंगी.
भारतीय सीनियर महिला टीम तीसरी बार ओलिंपिक खेलों में हिस्सा लेगी. टीम ने 1980 और 2016 में ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया था. रियो ओलिंपिक 2016 के बाद यह दूसरा मौका है, जब टीम लगातार दूसरी बार ओलिंपिक में खेलेगी. टीम में इस बार युवा और सीनियर खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा. टीम में आठ अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें कप्तान रानी रामपाल, सविता पूनिया, दीप ग्रेस एक्का, सुशीला चानू पुखराम्बम, मोनिका, निक्की प्रधान, नवजोत कौर और वंदना कटारिया शामिल हैं. इन सभी ने रियो 2016 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
डेब्यू करेंगी आठ खिलाड़ी
ओलिंपिक 2020 के लिए इस टीम में आठ नयी महिला खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है, जो तोक्यो ओलंपिक में अपना डेब्यू करेंगी. इस युवा ब्रिगेड में ड्रैग-फ्लिकर गुरजीत कौर, उदिता, निशा, नेहा गोयल, नवनीत कौर, शर्मिला देवी, लालरेमसियामी और सलीमा टेटे के नाम शामिल हैं. जिन्होंने 2018 ब्यूनस आयर्स में हुए युवा ओलिंपिक खेलों में रजत पदक जीता था.
Also Read: कैफ से लेकर अजीत अगरकर तक इन क्रिकेटर्स ने धर्म दीवार तोड़ की शादी, प्यार के आगे दुनिया की नहीं की परवाह
2016 के बाद हुआ सुधार
रियो ओलिंपिक 2016 के बाद से महिला टीम का प्रदर्शन लगातार अच्छा ही होता गया, जिसने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 एशिया कप और 2018 एशियाई खेलों में रजत पदक जीता. टीम ने पहली बार 2018 महिला विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया. 36 साल के लंबे अरसे बाद टीम ने 2016 रियो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाइ कर इतिहास रचा था.
टीम इस प्रकार है
-
गोलकीपर : सविता
-
डिफेंडर : दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान, गुरजीत कौर, उदिता
-
मिडफील्डर : निशा, नेहा, सुशीला चानू पुखराम्बाम, मोनिका, नवजोत कौर, सलीमा टेटे
-
फॉरवर्ड : रानी, नवनीत कौर, लालरेमसियामी, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी