17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tokyo Olympics : भारतीय हॉकी टीम 41 साल बाद सेमीफाइनल में, ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से रौंदा, पदक से एक जीत दूर

भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020 ) का 9वां दिन शानदार रहा. बैडमिंटन में जहां पीवी सिंधु (ndias Pusarla V Sindhu) ने कांस्य पदक जीतकर भारत को दूसरा पदक दिलायी. वहीं 8 बार की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian men's hockey team ) 41 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंच गयी है.

भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020 ) का 9वां दिन शानदार रहा. बैडमिंटन में जहां पीवी सिंधु (ndias Pusarla V Sindhu) ने कांस्य पदक जीतकर भारत को दूसरा पदक दिलायी. वहीं 8 बार की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian men’s hockey team ) 41 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. इसके साथ ही भारतीय टीम अब पदक से केवल एक जीत पीछे रह गयी है.

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराया और यह उपलब्धि हासिल की. अब भारत की भिड़ंत सेमीफाइनल में मौजूदा विश्व चैंपियन बेल्जियम से होगी. जिसने क्वार्टर फाइनल में स्पेन को 3-1 से हराया. दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के बीच खेला जाएगा.

Also Read: Tokyo Olympics : पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, ब्रॉन्ज मेडल जीतकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, भारत की झोली में दूसरा पदक

भारत की तरफ से दिलप्रीत सिंह (7वें), गुरजंत सिंह (16वें) और हार्दिक सिंह (57वें मिनट) ने गोल किये. जबकि ग्रेट ब्रिटेन की तरफ से एकमात्र गोल सैमुअल इयान वार्ड (45वें) ने किया.

भारत ने ओलंपिक में आखिरी पदक मास्को ओलंपिक 1980 में स्वर्ण पदक के रूप में जीता था, लेकिन तब केवल छह टीमों ने भाग लिया था और राउंड रोबिन आधार पर शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच स्वर्ण पदक का मुकाबला हुआ था. इस तरह से भारत 1972 में म्यूनिख ओलंपिक के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा है.

1980 मॉस्को ओलंपिक में भारत ने वासुदेवन भास्करन की कप्तानी में आखिरी बार गोल्ड मेडल जीता था. उसके बाद भारतीय हॉकी टीम का प्रदर्शन लगातार खराब होता गया. रियो ओलंपिक में तो भारतीय पुरुष हॉकी टीम आखिरी स्थान पर रही थी.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें