भारतीय पहलवान के सामने चित हुआ चीन का रेसलर, आखिरी सेकेंड में दीपक ने लगाया गजब का दांव, देखें वीडियो
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020 ) में भारतीय पहलवान (Indian Wrestlers) दीपक पूनिया (Deepak Punia) ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इस प्रदर्शन के बाद उनसे मेडल की उम्मीद बढ़ गई है.
Tokyo Olympics 2020 : ओलंपिक में भारत के लिए आज एक के बाद खुशखबरी आ रही है. रेसलिंग में रवि कुमार (Ravi Dahiya) के बाद दीपक पूनिया (Deepak Punia) ने मेडल की उम्मीदें जगा दी हैं. दीपक पूनिया ने चीन के जुशेन लिन को रोमांचक मुकाबले में 5-3 से जीत हासिल की और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वि दहिया और दीपक पूनिया टोक्यो ओलंपिक में मेडल से बस एक कदम दूर हैं. दोनों पहलवान अगर अपना सेमीफाइनस मुकाबला जीतते है तो वह सिल्वर मेडल पक्का कर लेंगे.
https://twitter.com/delhiwalebhaiya/status/1422773590169067521
बता दें कि दीपक पूनिया और चीन के जुशेन लिन के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला काफी रोमांच से भरा था. एक समय दीपक पूनिया ने चीन के पहलवान पर दो अंको की बढ़त बना रखी थी पर मैच के अंतिम एक मिनट में चीन के पहलवान ने कमाल का दांव लगाकर मैच को बराबरी पर ला दिया. अंतिम 20 सेकेंड से पहले दीपक पूनिया और चीन के जुशेन लिन के बीच 3-3 से स्कोर बराबरी पर था. पर आखिरी कुछ सेकंड में दीपक ने दो पॉइंट हासिल किए. चीन ने चैलेंज किया लेकिन फैसला दीपक के पक्ष में रहा. दीपक ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
Also Read: Tokyo Olympics में भारतीय पहलवानों का धमाका, मेडल से बस एक कदम दूर रवि और दीपक पूनिया
Congratulations to the #IND wrestlers #RaviDahiya (FS 57 Kg) and #DeepakPunia (FS 86 Kg) on reaching the semi-final round at the #Tokyo2020.
India is proud of your performances and wishes you both the very best for your next matches!#Wrestling #Olympics pic.twitter.com/7LyXkrNRxW
— Satya Kumar Y (సత్యకుమార్ యాదవ్) (@satyakumar_y) August 4, 2021
दीपक पूनिया का सेमीफाइनल में मुकाबला अमेरिका के डेविड मॉरिस टेलर से होगा. वह टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले भारत के दूसरे रेसलर हैं. इससे पहले रवि कुमार ने 57 किग्रा वर्ग में सेमीफाइनल में जगह बनाई है. वहीं इससे पहले दीपक पूनिया ने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 86 किग्रा वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नाइजीरिया के एकरेकेम एगियोमोर 12-1 से हरा दिया था. भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है.