Tokyo Olympics में भारतीय पहलवानों का धमाका, मेडल से बस एक कदम दूर रवि और दीपक पूनिया
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020 ) में भारतीय पहलवानों (Indian Wrestlers) ने अच्छा प्रदर्शन किया है. रवि कुमार (Ravi Dahiya) और दीपक पूनिया (Deepak Punia) ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
Tokyo Olympics 2020 : ओलंपिक में भारत के लिए आज एक के बाद खुशखबरी आ रही है. रेसलिंग में रवि कुमार (Ravi Dahiya) और दीपक पूनिया (Deepak Punia) ने मेडल की उम्मीदें जगा दी हैं. भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने बुल्गारिया के जॉर्जी वैलेंटिनोव को पुरुषों के फ्रीस्टाइल(57 किग्रा) के क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वहीं दीपक पूनिया ने चीन के जुशेन लिन को रोमांचक मुकाबले में 5-3 से जीत हासिल की और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
https://twitter.com/Tokyo2020hi/status/1422781996179226627
बता दें कि रवि दहिया और दीपक पूनिया टोक्यो ओलंपिक में मेडल से बस एक कदम दूर हैं. दोनों पहलवान अगर अपना सेमीफाइनस मुकाबला जीतते है तो वह सिल्वर मेडल पक्का कर लेंगे. बता दें कि क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दीपक पूनिया और चीन के जुशेन लिन के बीच 3-3 से स्कोर बराबरी पर था, आखिरी कुछ सेकंड में दीपक ने दो पॉइंट हासिल किए. चीन ने चैलेंज किया लेकिन फैसला दीपक के पक्ष में रहा. दीपक ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
Dominated the bout and how! 😱
Here's how Ravi Kumar stormed to the quarter-final winning his first Olympic bout 13-2 by technical superiority! 🤼♂️#StrongerTogether | #UnitedByEmotion | #Tokyo2020 | #Olympics pic.twitter.com/Rq2UY9rj4d
— Olympic Khel (@OlympicKhel) August 4, 2021
Also Read: Tokyo Olympics: नीरज चोपड़ा ने धमाकेदार शुरुआत के साथ कटाया फाइनल का टिकट, मेडल जीत रचेंगे इतिहास!
वहीं इससे पहले दीपक पूनिया ने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 86 किग्रा वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नाइजीरिया के एकरेकेम एगियोमोर 12-1 से हरा दिया था. वहीं भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने कोलंबिया के ऑस्कर टाइग्रेरोस को हराकर पुरुष फ्रीस्टाइल(57 किग्रा) के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. दोनों पहलवानों से टेक्निकल बढ़त के आधार पर अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीते. वहीं पहलवान अंशु मलिक महिलाओं की फ्रीस्टाइल कुश्ती में बेलारूस की इरिना कुराचिकिना के हाथों हार गई हैं. अंशु को 2-8 से शिकस्त मिली है. हालांकि अभी भी उनके पास कांस्य पदक जीतने का मौका है. अंशु अभी रेपचार्ज मुकाबला खेलेंगी.