Tokyo Olympics 2020 : शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में महिला डिस्कस थ्रो में भारत की कमलप्रीत कौर (Kamalpreet Kaur) ने क्वालीफाइंग राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारतीय एथलीट ने अपने तीसरे प्रयास में 64 मीटर के क्वालीफाइंग मार्क को छूकर पदक के दौर में जगह बना ली है. बता दें कि कमलप्रीत ने नेशनल रिकॉर्ड होल्डर भी हैं. वहीं कमलप्रीत का अब मुकाबला 2 अगस्त को होगा.
Indian Railways' player Ms.Kamalpreet Kaur makes it to Women's Discus Throw Final with a successful attempt of 64.0 m at #Tokyo2020
Hopeful of a medal from Ms.Kamalpreet Kaur.
We wish her all the best for finals.#Cheer4India pic.twitter.com/Ac4hGwO5TR
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 31, 2021
बता दें कि ओलंपिक स्टेडियम में भारत की कमलप्रीत कौन (Kamalpreet Kaur) अमेरिका की Valarie Allman क्वालीफाइंग दौर में 64 मीटर के मार्क को पार करने वाली सिर्फ दो एथलीट थीं. कमलजीत ने अगर यही प्रदर्शन दोहरा दिया तो वह एथलेटिक्स में मेडल लाने वाली पहली भारतीय बन जाएंगी. 25 वर्षीय कमलप्रीत 64 मीटर के प्रयास के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. वहीं भारत की सीमा पूनिया क्वालीफाइंग राउंड में 16वें स्थान पर रहने के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गईं. पूर्व एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 60.57 मीटर था.
भारत को अब अपने नए-नवेले डिस्कस थ्रोअर से मेडल की उम्मीद जाग उठी है. ये उम्मीद इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि कमलप्रीत ने अब तक अपना बेस्ट नहीं दिया है. कमलप्रीत कौर पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले के बादल गांव की रहने वाली हैं. वह खुद कहती हैं कि वह पढ़ाई में कमजोर थीं जिसके बाद उनके कोच ने उनसे एक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कहा था. जिसके बाद कमलप्रीत खेल के मैदान में उतर आयीं. 2014 में खेल डिस्कस थ्रो को अपना करियर चुनने वाली कमलप्रीत कौर ने मात्र 2 साल के अंदर 2016 में अंडर-20 राष्ट्रीय चैम्पियन बनीं.
Posted by : Rajat Kumar