PV Sindhu vs Tai Tzu-ying, Tokyo Olympics 2020: जब भारत में बैडमिंटन की बात आती है तो लोगों के दिमाग में पहला नाम जिसका आता है वह हैं देश की पोस्टर-गर्ल पीवी सिंधु का. मौजूदा विश्व चैंपियन पीवी सिंधु शुक्रवार को जापान की दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची को सीधे गेम में पराजित कर यहां तोक्यो ओलिंपिक की महिला एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गयी. अपने आक्रामक ऑलराउंड खेल की बदौलत क्वार्टरफाइनल में चौथी वरीय यामागुची को शिकस्त दी. अब उनका सामना चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से होगा.
This is for all you @Pvsindhu1 fans! Save it. Share it.🤘#wallpaper #Badminton #Tokyo2020 #TeamIndia #Olympics #Olympics2020 pic.twitter.com/Viy1YIhstp
— BAI Media (@BAI_Media) July 30, 2021
टूर्नामेंट में अब तक पीवी सिंधु आत्मविश्वास से भरी हुई है और उन्होंने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्श किया है. सिंधु का शानदार फॉर्म को इसी बात से ही समझा जा सकता है कि भारत की इस स्टार खिलाड़ी में टोक्यो ओलंपिक में अब तक एक भी सेट तक नहीं गंवाया है. कल खेले गए क्वार्टर फाइनल में अकाने यामागुची को सिंधु ने हराया. मेजबान देश की बैडमिंटन खिलाड़ी ने भारत की गोल्डन गर्ल को कड़ी टक्कर दी लेकिन दहलीज के स्तर को पार करने में असफल रही और हैदराबादी शटलर ने 21-13, 22-20 से मैच अपने नाम किया.
Also Read: Tokyo Olympics LIVE: भारतीय महिला हॉकी टीम का धमाल, साउथ अफ्रीका को दी मात, वंदना की हैट्रिक
-
पीवी सिंधु बनाम ताई त्ज़ु-यिंग के बीच मैच कहाँ और किस समय शुरू होगा?
– पीवी सिंधु और ताई त्ज़ु-यिंग के बीच मैच शनिवार, 31 जुलाई को मुसाशिनो फ़ॉरेस्ट स्पोर्ट प्लाजा कोर्ट 1 में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा.
-
पीवी सिंधु बनाम ताई त्ज़ु-यिंग के बीच मैच का प्रसारण कौन सा चैनल करेगा?
– पीवी सिंधु और ताई त्ज़ु-यिंग के बीच मैच दूरदर्शन, सोनी टेन 2, सोनी टेन 2 एचडी, सोनी टेन 3, सोनी टेन 3 एचडी, सोनी टेन 4, सोनी टेन 4 एचडी, सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी पर प्रसारित किया जाएगा.
-
पीवी सिंधु बनाम ताई त्ज़ु-यिंग के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?-
पीवी सिंधु और ताई त्ज़ु-यिंग के बीच मैच को भारत में सोनी लिव ऐप और जियो टीवी पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा.