19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Olympics : रवि दहिया और नीरज चोपड़ा इतिहास रचने के करीब, महिला हॉकी टीम गोल्ड से चूकी

Tokyo Olympics 2020 Updates: टोक्यो ओलंपिक का 12वां दिन भारत के लिए काफी शानदार साबित हो रहा है. भारत ने आज तीसरा मेडल जीत लिया है. बॉक्सर लवलीना ने कांस्य पदक जीता है. वहीं भारत के पहलवान रवि दहिया फाइनल में जगह बना लिया है. जबकि दीपक पूनिया को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

लाइव अपडेट

पीएम मोदी ने महिला हॉकी टीम का बढ़ाया हौसला, कहा - गर्व है

पीएम मोदी ने महिला हॉकी टीम का सेमीफाइनल में हार के बाद हौसला बढ़ाया है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया और कहा, भारतीय टीम पर गर्व है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया और लिखा, एक चीज जिसे हम Tokyo 2020 याद रखेंगे, वह है हमारी हॉकी टीमों का शानदार प्रदर्शन. उन्होंने आगे लिखा, हमारी महिला हॉकी टीम ने धैर्य के साथ खेला और शानदार कौशल दिखाया. टीम पर गर्व है. मोदी ने महिला टीम को कांस्य पदक के लिए टीम को शुभकामनाएं दी.

भारत और ब्रिटेन के बीच कांस्य के लिए 6 अगस्त को भिड़ंत

फाइनल में जगह बनाने से चूकने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ 6 अगस्त को कांस्य पदक जीतने के लिए मैदान पर उतरेगी.

पुरुष के बाद महिला हॉकी टीम का भी गोल्ड जीतने का सपना टूटा, अर्जेंटीना ने 2-1 से हराया

टोक्यो ओलंपिक में पुरुष हॉकी टीम के बाद अब भारतीय महिला टीम का भी गोल्ड जीतने का सपना टूट गया है. सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम ने भारत को 2-1 से हराया और फाइनल में प्रवेश किया. हालांकि महिला टीम से कांस्य पदक की उम्मीद अब भी बरकरार है.

अर्जेंटीना ने भारत पर दागा दूसरा गोल, स्कोर 2-1

तीसरे क्वार्टर में भी अर्जेंटीना की टीम ने भारत पर एक गोल दागा. इस तरह अर्जेंटीना की टीम इस समय 2-1 से आगे चल रही है. अर्जेंटीना की कप्तान ने दूसरा गोल दागा. अब तक दोनों गोल अर्जेंटीना की कप्तान ने ही गोल दागा है.

दूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना की शानदार वापसी, स्कोर 1-1

दूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना का टीम ने शानदार वापसी की और भारत के खिलाफ पहला गोल दागकर स्कोर को 1-1 की बराबरी पर पहुंचाया.

हॉकी सेमीफाइनल में भारत और अर्जेंटीना के बीच रोमांचक मुकाबला, स्कोर 1-1

दूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना की टीम ने शानदार वापसी की और भारत के खिलाफ दागा पहला गोल. अर्जेंटीना की कप्तान ने खेल के 27वें मिनट में अपनी टीम के लिए पहला गोल दागा. स्कोर इस समय 1-1 की बराबरी पर है.

पहले क्वार्टर में भारतीय टीम ने बढ़त बनायी

अर्जेंटीना के खिलाफ हॉकी सेमीफाइनल मुकाबले के पहले क्वार्टर में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत की ओर से गुरजीत कौर खेल के दुसरे मिनट में ही पहला गोल दागा.

हॉकी सेमीफाइनल में महिला टीम की अच्छी शुरुआत

हॉकी सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार शुरुआत की है. भारतीय खिलाड़ी गुरजीत कौर ने पहले क्वार्टर में पहला गोल दागरक भारत को पहली बढ़त दिलायी. कौर ने 2 मिनट में ही पहला गोल दागा. भारत अर्जेटीना के खिलाफ इस समय 1-0 की बढ़‍त बना ली है.

दीपक पूनिया ने किया निराश, सेमीफाइनल में अमेरिका रेसलर ने 10-0 से हराया

भारत के रेसलर दीपक पूनिया 86 किग्रा वर्ग में अमेरिकी रेसलर से बुरी तरह हार गये. अमेरिकी रेसलर ने पूनिया को 10-0 से हराया और फाइनल में पहुंचे.

रवि कुमार ने कम से कम भारत के लिए रजत पदक किया पक्का

भारतीय पहलवान रवि कुमार बुधवार यहां कुश्ती स्पर्धा के पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कजाखस्तान के सानायेव नूरीस्लाम को हराकर टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में पहुंचे. कम से कम रजत पदक पक्का किया.

रेसलिंग में रवि कुमार ने रचा इतिहास, फाइनल में पहुंच भारत के लिए पदक किया पक्का

रेसलिंग में भारत के रवि कुमार ने इतिहास रच डाला है. कजाखस्तान के पहलवान को हरा कर फाइनल में जगह बना लिया है. इसके साथ ही भारत के खाते में एक और पदक पक्का हो गया है. रवि को रेफरी ने कजाखस्तान के रेसलर नुरिसलाम सनायव ने रवि कुमार के खिलाफ मुकाबले में फाउल किया, जिसके कारण रेफरी ने भारत के रेसलर को विजेता घोषित कर दिया. हालांकि मुकाबले में कजाखस्तान के रेसलर ने रवि कुमार पर 9-7 बढ़त बना ली थी.

दीपक पूनिया और रवि कुमार से मेडल की आस

रेसलिंग में रवि कुमार के बाद दीपक पूनिया मेडल से मात्र एक कदम दूर हैं. दोनों ही पहलवानों ने सेमीफाइनल मुकाबला थोड़ी ही देर में शुरू होगा.

इतिहास रचने उतरेंगी भारतीय महिला हॉकी टीम

भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच कर पहले ही इतिहास रच चुकी है और अब सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से आज भिड़ेंगी. बता दें कि मैच भारतीय समयानुसार 3.30 बजे शुरु होगा.

सेमीफाइनल मुकाबला हारी लवलीना 

बॉक्सिंग से भारत के लिए बुरी खबर आ रही है. स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) को हार का सामना करना पड़ा है. तुर्की की बॉक्सर ने लवलीना को हरा दिया है. तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली से लवलीना का मुकाबला था. लवलीना दोनों राउंड में 0-5, 0-5 से हार का सामना करना पड़ा.

पहला राउंड हारी लवलीना 

लवलीना बोरगोहेन पहला राउंड हार गई हैं. वह 0-5 से पहला राउंड हारी हैं. पांचों जजों ने लवलीना बोरगोहेन को 9-9 अंक मिले.

रवि कुमार के बाद दीपक पूनिया भी सेमीफाइनल में

ओलंपिक में भारत के लिए आज एक के बाद खुशखबरी आ रही है. रेसलिंग में रवि कुमार के बाद दीपक पूनिया मेडल से मात्र एक कदम दूर हैं. दोनों ही पहलवानों ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत लिया है. दीपक पूनिया (86 किलोग्राम वर्ग) क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत गए हैं. उन्होंने चीन के जुशेन लिन को 6-3 से पराजित कर दिया है. वही रवि दहिया ने 14-4 से अपना मुकाबला जीता

रवि कुमार ने कैसे जीता मैच देखे वीडियो

दीपक पूनिया भी सेमीफाइनल में 

ओलंपिक में भारत के लिए आज एक के बाद खुशखबरी आ रही है. रेसलिंग में रवि कुमार के बाद दीपक पूनिया ने मेडल की उम्मीदें जगा दी हैं. दीपक पूनिया ने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 86 किग्रा वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नाइजीरिया के एकरेकेम एगियोमोर 12-1 से हरा दिया है.

अंशु मलिक को मिली हार 

पहलवान अंशु मलिक महिलाओं की फ्रीस्टाइल कुश्ती में बेलारूस की इरिना कुराचिकिना के हाथों हार गई हैं. अंशु को 2-8 से शिकस्त मिली है.

रवि कुमार दहिया का कमाल 

रेसलिंग की रिंग से भारत के लिए अच्छी खबर आई है. भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dahiya) ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. प्री-क्वार्टर फाइनल में दहिया ने कोलंबिया के पहलवान एडुवार्डो को 13-2 से हराया.

शिवपाल सिंह नहीं बना पाए फाइनल में जगह 

शिवपाल सिंह फाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं. उन्होंने तीसरे प्रयास में 74.81 मीटर का थ्रो किया. शिवपाल का बेस्ट थ्रो 76.40 मीटर का है. ये उन्होंने पहले प्रयास में किया था.

नीरज चोपड़ा ने फाइनल में जगह बना रचा इतिहास 

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर ने अपने पहले ही प्रयास में कमाल का थ्रो किया है. उन्होंने 86.65 मीटर दूर भाला फेंका है. इसी के साथ वह फाइनल में प्रवेश कर गए हैं. नीरज अब 7 अगस्त को फाइनल मुकाबला खेलेंगे. जैवलिन थ्रो में भारत का सफर अभी जारी है. थोड़ी देर में दूसरे ग्रुप के खिलाड़ी खेल शुरू करेंगे. इस ग्रुप बी में भारत के शिवपाल यादव भी शामिल हैं.

आज के मुकाबले 

  • एथलेटिक्स : नीरज चोपड़ा, पुरुष भाला फेंक क्वालिफिकेशन ग्रुप ए, सुबह 05:35 बजे. शिवपाल सिंह, पुरुष भाला फेंक क्वालिफिकेशन ग्रुप बी, सुबह 07:05 बजे.

  • मुक्केबाजी : लवलीना बोरगोहेन बनाम बुसेनाज सुरमेनेली (तुर्की) महिलाओं की 69 किग्रा सेमीफाइनल, सुबह 11: 00 बजे.

  • गोल्फ : अदिति अशोक और दीक्षा डागर, महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले में पहला दौर, सुबह 04:00 बजे.

  • हॉकी : भारत बनाम अर्जेंटीना, महिला टीम सेमीफाइनल, दोपहर 03:30 बजे.

  • कुश्ती : रवि कुमार बनाम ऑस्कर टिगरेरोस उरबानो (कोलंबिया), पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा, सुबह 08:00 बजे शुरू होने के बाद चौथा मुकाबला, अंशु मलिक बनाम इरिना कुराचिकिना (बेलारूस), महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा, सुबह 8:00 बजे शुरू होने के बाद पांचवां मुकाबला, दीपक पूनिया बनाम एकरेकेम एगियोमोर (नाइजीरिया), पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा, सुबह 08:00 बजे शुरू होने के बाद आठवां मुकाबला.

तूर फाइनल में जगह नहीं बना सके

एशियाई रिकॉर्डधारी शॉटपुट (गोला फेंक) खिलाड़ी तेजिंदर पाल सिंह तूर ओलिंपिक क्वालिफिकेशन में ग्रुप ए में 13वें स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाने से चूक गये. तूर ने जून में इंडियन ग्रांप्री में 21. 49 मीटर के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन के साथ ओलिंपिक के लिए क्वालिफाइ किया था. वह ओलिंपिक में पहले प्रयास में ही वैध थ्रो फेंक सके, जो 19.99 मीटर का था. वह 16 प्रतियोगियों में 13वें स्थान पर रहे.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम का टूटा सपना 

भारतीय हॉकी टीम का 41 साल बाद ओलिंपिक स्वर्ण पदक जीतने का सपना मंगलवार को यहां बेल्जियम के हाथों अंतिम चार में 2-5 से करारी हार के साथ टूट गया, लेकिन तोक्यो खेलों में टीम अब भी कांस्य पदक की दौड़ में बनी हुई है. भारतीय टीम एक समय बढ़त पर थी, लेकिन अंतिम 11 मिनट में तीन गोल गंवाने और अलेक्सांद्र हैंड्रिक्स (19वें, 49वें और 53वें मिनट) की हैट्रिक उस पर भारी पड़ गयी. विश्व चैंपियन बेल्जियम की तरफ से हैंड्रिक्स के अलावा लोइक फैनी लयपर्ट (दूसरे) और जॉन जॉन डोहमेन (60वें मिनट) ने भी गोल किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें