Tokyo Olympics 2020 : डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर ने किया निराश, फाइनल में 6ठे स्थान के साथ सफर समाप्त

Tokyo Olympics 2020 : भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर टीम इंडिया ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. पुरुष हॉकी टीम 49 साल बाद ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है. आज दिनभर की गतिविधियों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2021 6:50 PM
an image

मुख्य बातें

Tokyo Olympics 2020 : भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर टीम इंडिया ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. पुरुष हॉकी टीम 49 साल बाद ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है. आज दिनभर की गतिविधियों के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

कमलप्रीत कौर ने भी किया निराश, फाइनल में 6ठे स्थान के साथ सफर समाप्त

डिस्कस थ्रो फाइनल में भारत की कमलप्रीत कौर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और 6ठे स्थान के साथ उन्हें संतोष करना पड़ा. फाइनल मुकाबले में उनका बेस्ट 63.70 मीटर रहा. दूसरा, चौथा और 6ठा थ्रो उनका फाउल हो गया. जबकि पहला थ्रो उन्होंने 61.62 मीटर फेंका, तीसरा थ्रो 63.70 और पांचवां थ्रो 61.37 मीटर ही रहा. इस तरह उन्हें 6ठे स्थान के साथ अपना ओलंपिक सफर समाप्त करना पड़ा. इस स्पर्धा में यूएसए की वैलेरी ऑलमैन 68.98 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड पर कब्जा किया.

डिस्कस थ्रो फाइनल में भारत की कमलप्रीत कौर 6ठे स्थान पर, चौथा थ्रो भी फाउल

डिस्कस थ्रो के फाइनल मुकाबले में भारत की कमलप्रीत कौर चौथे थ्रो की समाप्ति पर 6ठे स्थान पर मौजूद हैं. दूसरा और चौथा थ्रो कमलप्रीत का फाउल रहा.

तीसरे थ्रो में कमलप्रीत की शानदार वापसी

कमलप्रीत कौर ने तीसरे थ्रो में शानदार वापसी की है और 63.70 मीटर के थ्रो के साथ 6ठे स्थान पर पहुंच गयीं.

बारिश थमने के साथ ही शुरू हुआ डिस्कस थ्रो का फाइनल मुकाबला

ओलंपिक महिला डिस्कस थ्रो का फाइनल मुकाबला कुछ देर के लिए बारिश के कारण रोकना पड़ा. हालांकि 15 मिनट बाद फिर से शुरू भी कर दिया गया. भारत की खिलाड़ी कमलप्रीत कौर पहला थ्रो 61.62 मीटर के साथ पूरा किया, जबकि उनका दूसरा थ्रो फाउल रहा.

बारिश के कारण डिस्कस थ्रो का खेल रुका, कमलप्रीत कौर का दूसरा थ्रो फाउल

बारिश के कारण महिला डिस्कस थ्रो फाइनल का मुकाबला रोक दिया गया है. भारतीय खिलाड़ी कमलप्रीत कौर अपना पहला थ्रो 61.62 मीटर के साथ पूरा किया, जबकि उनका दूसरा थ्रो फाउल रहा.

घुड़सवारी में फवाद मिर्जा फाइनल में

घुड़सवारी में फवाद मिर्जा फाइनल में, उनका घोड़ा सिगनोर अंतिम 25 में रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.

निक्की प्रधान के पिता को उम्मीद गोल्ड जीतकर लौटेगी भारतीय महिला हॉकी टीम

टोक्यो ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से रौंदकर भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. महिला टीम ओलंपिक इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है. इधर टीम इंडिया की जीत पर झारखंड की हॉकी खिलाड़ी और टीम की मिडफील्डर निक्की प्रधान के पिता काफी खुश नजर आये. खूंटी के रहने वाले निक्की के पिता सोमा प्रधान ने कहा, उन्होंने भारत का मैच टीवी पर देखा. उन्हें उम्मीद है कि भारतीय टीम गोल्ड जीतकर भारत लौटेगी.

गुरजीत कौर के परिवार के लोगों ने अमृतसर में मिठाइयां बांटी

भारतीय महिला हॉकी टीम की डिफेंडर गुरजीत कौर के परिवार ने अमृतसर में मिठाइयां बांटी. आज महिला टीम ओलंपिक में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचकर रिकॉर्ड बनाया है. डिफेंडर गुरजीत कौर ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र गोल करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

पीएम मोदी ने पुरुष और महिला हॉकी टीम को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला और पुरुष हॉकी टीम की जीत पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि पीवी सिंधु ने न केवल एक योग्य पदक जीता है, बल्कि हमने ओलंपिक में पुरुष और महिला हॉकी टीमों के ऐतिहासिक प्रयासों को भी देखा है. मुझे आशा है कि 130 करोड़ भारतीय भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे क्योंकि यह अमृत महोत्सव मन रहा है.

शूटिंग में भारत के हाथ निराशा, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और संजीव राजपूत हारे

ओलिंपिक : निशानेबाज ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और संजीव राजपूत क्वालीफिकेशन राउंड में 20वें और 32वें स्थान पर रहे. पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे. भारत की उम्मीदों को झटका लगा है.

ओलिंपिक और पारालिंपिक में अब तक 90 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि

टोक्यो ओलिंपिक और पैरालिंपिक खेलों की आयोजन समिति के अधिकार के तहत, 448,815 कोरोना स्क्रीनिंग परीक्षणों में 1 से 31 जुलाई तक 90 सकारात्मक मामलों की पुष्टि हुई है.

महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, पहली बार सेमीफाइनल में

भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. महिला टीम पहली बार ओलिंपिक की सेमीफाइनल में पहुंची है.

तीसरे क्वार्टर में भी भारत की एक गोल की बढ़त बरकरार

तीसरे क्वार्टर का खेल समाप्त हो गया है. भारत की ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त बरकरार है.

भारत ने ली एक गोल की बढ़त 

भारतीय महिला हॉकी टीम ने दूसरे क्वार्टर में एक गोल की बढ़त ले ली है. स्कोर 1-0 है

पहला क्वार्टर बराबर पर खत्म

पहले क्वार्टर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. दोनों में से किसी भी टीम ने गोल नहीं किया.

भारतीय महिला हॉकी टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला शुरू

भारतीय महिला हॉकी टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीख् मुकाबला शुरू हो गया है. इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी, वह क्वार्टरफाइनल में पहुंचेगी.

स्प्रिंटर दुती चंद ने भी किया निराश, सेमीफाइनल में नहीं बना पायी जगह

स्प्रिंटर दुती चंद महिलाओं की 200 मीटर हीट 4 में सातवें स्थान पर रहीं. सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहीं. इस प्रकार भारत की उम्मीदें दुती चंद की ओर से भी समाप्त हो गयी.

पुरुष हॉकी के बाद आज महिला टीम की बारी, ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत

भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है. आज महिला हॉकी टीम की बारी है. भारत आज क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.

49 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंची पुरुष हॉकी टीम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने तोक्यो ओलिंपिक खेलों में रविवार को यहां ग्रेट ब्रिटेन को 2-1 से हरा कर 49 वर्षों बाद पहली बार ओलिंपिक के अंतिम चार में जगह बनायी. भारत सेमीफाइनल में मौजूदा विश्व चैंपियन बेल्जियम से भिड़ेगा जिसने क्वार्टर फाइनल में स्पेन को 3-1 से हराया.

Exit mobile version