22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Olympics : भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में लगाई जीत की हैट्रिक, क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर पदक की उम्मीद बरकरार

Tokyo Olympics 2020 LIVE: टोक्यो ओलिंपिक में आज का दिन पदक पक्का वाला दिन साबित हुआ. भारत को पदकों की उम्मीद में सबसे पहला भरोसा बॉक्सर लवलीना ने दिलाया. इसके बाद सिंधू ने भी जोरदार मैच में लगातार दो सेट जीतकर पदक पक्का करा लिया. हॉकी में भी भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया और जापान को 5-3 से हराया.

लाइव अपडेट

जापान को 5-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा भारत

जापान पर 5-3 की शानदार जीत दर्ज कर भारत ने हॉकी के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है. एक अगस्त को भारत क्वार्टर फाइनल का मुकाबला खेलेगा.

भारत को 4-2 की लीड

चौथे क्वार्टर में भारत ने दबाव बनाये रखा है और एक और मैदानी गोल ठोक दिया है. हरमनप्रीत और सुरेंद्र कुमार के प्रयासों से भारत ने यह गोल किया.

चौथे क्वार्टर का मैच जारी

चौथे क्वार्टर में दोनों टीमें अपनी-अपनी टीम के लिए गोल बटोरने के फिराक में है लेकिन अभी तक किसी भी टीम को सफलता नहीं मिली है. लेकिन दोनों ही टीमें दबाव बनाये हुए हैं.

थर्ड क्वार्टर के बाद भी टीम इंडिया को लीड, स्कोर 3-2

थर्ड क्वार्टर के बाद टीम इंडिया को 3-2 की लीड हासिल है. थर्ड क्वार्टर की शुरुआत में जापान ने एक बार स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया था, लेकिन फिर भारत ने एक गोल करके 3-2 की लीड ले ली.

भारत को मिला दूसरा पेनॉल्टी कॉर्नर

भारत को दूसरा पेनॉल्टी कॉनर्र मिला लेकिन टीम इंडिया उसे गोल में बदल नहीं सकी और भारत को लॉन्गा कॉर्नर खेलना पड़ा.

थर्ड क्वार्टर में भारत को लीड 

थर्ड क्वार्टर में भी भारत ने जापान पर बढ़त बनाकर रखी हुई है. भारत को 3-2 की बढ़त हासिल है और टीम इंडिया लगातार जापान पर दबाव बनाये हुए है.

जापानी खिलाड़ी चोटिल

खेल के दौरान जापानी खिलाड़ी चोटिल हो गये हैं जिसकी वजह से मैच रूका हुआ है. खिलाड़ी को मैदान से बाहर जाना पड़ा है और मैच फिर से शुरू हो गया है.

भारत और जापान के बीच मुकाबला जारी 

भारत और जापान के बीच हॉकी का मुकाबला जारी है. अभी मैच में भारत को 2-1 की बढ़त हासिल है. अर्जेंटीना को हराने के बाद भारत के हौसले बुलंद हैं.

सिंधु ने जीता मैच 

पीवी सिंधु ने शानदार मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को हरा दिया है. सिंधु ने यामागुची को सीधे सेटों में 21-13, 22-20 से मात दी. सिंधु ने पहला सेट 21- 13 से अपने नाम करन के बाद दूसरे सेट को भी अपने किया. मैच में सिंधु का दबदबा पूरी तरह से दिखा है. सिंधु ने दूसरा सेट 22-20 से जीता

सिंधु ने जीता पहला सेट

सिंधु ने पहला सेट 21- 13 से अपने नाम कर लिया है. पहले गेम में सिंधु का दबदबा पूरी तरह से दिखा. सिंधु ने शुरुआत में जो लीड बनाई उसे मैच के अंत तक सेट में जारी रहा. सिंधु अपने हाफ स्मैश और ड्राप यामागुची को गलती करने के लिए मजबूर कर करती रही. दोनों के बीच यह मुकाबला टक्कर वका हो रहा है.

पहले सेट में सिंधु ने बनायी बढ़त

रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता और विश्व चैंपियन पीवी सिंधु का मुकाबला आज जापान की अकाने यामागुची से मुकाबला जारी है. फिलहाल सिंधु 14-9 से आगे चल रही है.

आज होने वाले भारत के मुकाबले

  • हॉकी - दोपहर 03:00 बजे: भारत बनाम जापान

  • बैडमिंटन- दोपहर 01:15 बजे: पीवी सिंधु बनाम अकाने यामागुची (जापान)

टोक्यो ओलंपिक में दीपिका का सफर हुआ खत्म 

दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में हार कर टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गयी है. दीपिका को कोरिया की एन सेन ने 6-0 से मात दे दी है. दीपिका एक भी सेट जीतने में कामयाब नहीं हो पायी.

दूसरा सेट भी कोरिया ने अपने नाम किया 

दीपिका कुमारी और कोरिया की एम सेना दूसरा सेट भी जीत लिया है. दूसरे सेट में दीपिका ने 10, 7 और 7 पर निशाना लगाया. वहीं कोरिया की एन सेन ने 9,10 ,7 पर निशाना लगा यह सेट अपने नाम कर लिया है.

पहले सेट में पिछड़ी दीपिका 

दीपिका कुमारी और कोरिया की एम सेना का मुकाबला जारी है. पहले सेट में दीपिका ने 7, 10 और 10 पर निशाना लगाया. वहीं कोरिया की एन सेन ने 10,10 ,10 पर निशाना लगा यह सेट अपने नाम कर लिया है.

थोड़ी देर में एक्शन में होंगी दीपिका

भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी का 11.30 बजे क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरू होगा. क्वार्टर फाइनल में दीपिका की टक्कर कोरिया की एन सेन से होगी.

हॉकी में भारत ने हासिल किया जीत 

भारत ने आयरलैंड को 1-0 से मात देकर टोक्यो ओलंपिक में अपनी पहली जीत हासिल की है. आखिरी समय तक टीम इंडिया कोशिश करती रही और 57वें मिनट में रानी रामपाल और नवनीत कौर ने मिलकर गोल किया.

दुती चंद सेमीफाइनल में नहीं बना पायी जगह 

भारत के लिए ट्रैक एंड फिल्ड से बुरी खबर आयी है. देश की स्टार धावक दुती चंद सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही. दुती चंद 100 मीटर के अपने हीट्स राउंड में 11.54 सेकंड का समय निकाला और वह छठे स्थान रहीं.

बॉक्सर लवलिना का जोरदार पंच 

भारत की स्टार बॉक्सर लवलिना ने चीनी ताइपे की वर्ल्ड नंबर थ्री चेन निन चेन मात दे दी है. भारतीय मुक्केबाज ने क्वाटरफाइनल मुकाबला 4-1 से अपने नाम किया है. वह सेमिफाइनल में पहुंच चुकी है. इसी के साथ भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है.

फाइनल में नहीं पहुंच पाई मनु भाकर

मनु भाकर का 25 मीटर एयर पिस्टल का महिला सिंगल्स के फाइनल में जगह नहीं बना पायी है. तीसरी सीरीज में मनु भाकर ने 8 का स्कोर हासिल किया जबकि वहां उन्हें 9 या 10 की जरूरत थी.

क्वार्टरफाइनल में तीरंदाज दीपिका कुमारी

दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी ने पूर्व विश्व चैम्पियन रूसी ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा को रोमांचक शूट आफ में हराकर तोक्यो ओलंपिक महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. पांच सेटों के बाद स्कोर 5 से बराबरी पर था . दीपिका ने दबाव का बखूबी सामना करते हुए शूटआफ में परफेक्ट 10 स्कोर किया. ओलंपिक तीरंदाजी स्पर्धा के अंतिम आठ में पहुंचने वाली पहली भारतीय तीरंदाज बन गई

रिकॉर्ड के बावजूद चूके एथलीट अविनाश साबले

स्टीपलचेज रेस में अविनाश साबले सातवें स्थान पर रहे. भारत के अविनाश साबले ने तोक्यो ओलंपिक की 3000 मीटर स्टीपलचेस स्पर्धा में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड बेहतर करते हुए अपनी हीट रेस में सातवां स्थान हासिल किया. साबले ने दूसरी हीट में 8 : 18 . 12 समय निकाला और मार्च में फेडरेशन कप में बनाया 8 : 20 . 20 का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा.

Tokyo Olympics: सिंधु और दीपिका संभालेंगी कमान, आज भारत के इन मुकाबलों पर रहेगी सबकी नजरें

आज सिंधु का मुकाबला 

रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता और विश्व चैंपियन पीवी सिंधु का मुकाबला आज जापान की अकाने यामागुची से होगा. गुरुवार को सिंधु ने ओलिंपिक की महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के एकतरफा प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे गेम में हराकर अंतिम आठ में जगह बनायी. छठी वरीय सिंधु ने मुसाहिनो फॉरेस्ट स्पोर्ट्स प्लाजा में 41 मिनट चले मुकाबले में मिया को 21-15, 21-13 से हराया.

साजन प्रकाश सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम

तैराक साजन प्रकाश गुरुवार को यहां पुरुषों की 100 मीटर बटरफ्लाइ स्पर्धा में अपनी हीट में दूसरे स्थान पर रहे, लेकिन यह सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पर्याप्त नहीं था, जिससे तोक्यो ओलिंपिक की तैराकी प्रतियोगिता में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी.

दो बार के गोल्ड मेडलिस्ट को हरा अतनु प्री-क्वार्टर में

भारत के स्टार तीरंदाज अतनु दास गुरुवार को यहां दूसरे दौर के बेहद रोमांचक मुकाबले में दो बार के ओलिंपिक चैंपियन दक्षिण कोरिया के ओह जिन हयेक को शूट ऑफ में हराकर तोक्यो ओलिंपिक की पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा के तीसरे दौर में जगह बनाने के सफल रहे. गुरुवार को रैंकिंग दौर में 35वें स्थान पर खिसकने के बाद मिश्रित टीम में अपनी जगह प्रवीण जाधव को गंवाने वाले दास ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए 6-5 से जीत दर्ज की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें