इंग्लैंड तक पहुंची Neeraj Chopra के गोल्ड की धमक, क्रिकेट भूल खुशी में डूबे दिग्गज, वायरल हुआ वीडियो

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने के बाद नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) देश के हीरो बन गए हैं. इंग्लैंड में मौजूद सुनील गावस्कर और आशीष नेहरा भी इस जीत के बाद खुशी से झूम उठे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2021 1:07 PM

Tokyo Olympics 2020: हरियाणा के खांद्रा गांव के एक किसान के बेटे 23 वर्षीय नीरज (Gold Medalist Neeraj Chopra) ने तोक्यो ओलिंपिक में भाला फेंक के फाइनल में अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर भाला फेंककर दुनिया को स्तब्ध कर दिया और भारतीयों को जश्न में डुबा दिया. नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में 125 साल में भारत को एथलेटिक्स में पहला पदक दिलाया है और यह पदक गोल्ड रो रूप में आया. वहीं नीरज के इस जीत के जश्न भारत में ही नहीं बल्कि सात संमदर पार इंग्लैंड में भी मना.

नीरज चोपड़ा की कामयाबी की जश्न ना सिर्फ भारत में बल्कि इंग्लैंड के दौरे पर मौजूद टीम इंडिया और पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी मना रहे हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और आशीष नेहरा नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने की खबर सुनकर खुशी से झूमने लगे. गावस्कर ने ‘मेरे देश की धरती’ गाना गाया और साथ ही उस पर डांस भी करने लगे. बता दें कि सुनील गावस्कर और आशीष नेहरा भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं.

Also Read: Olympics में दम दिखाने वाले तीरंदाज प्रवीण जाधव के परिवार गांव छोड़ने पर मजबूर! पड़ोसी से मिल रही धमकियां

मालूम हो कि जैसे ही सुनील गावस्कर और आशीष नेहरा ने नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल जीतते हुए देखा वैसे ही दोनों पूर्व खिलाड़ियों ने डांस करना शुरू कर दिया. इंग्लैंड में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों का जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं अगर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैच की बात करे तो पहले टेस्ट में टीम इंडिया की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है. भारत को जीत के लिए मात्र 154 रन की जरूरत है और अभी 9 विकेट हाथ में है. फिलहाल क्रिज पर हिटमैन रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा मौजूद हैं. इस मैच को अपने नाम करके भारत 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत जीत के साथ करना चाहेगा.

Next Article

Exit mobile version