21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tokyo Olympics: सिंधु और दीपिका संभालेंगी कमान, आज भारत के इन मुकाबलों पर रहेगी सबकी नजरें

Tokyo Olympics 2020 : दीपिका कुमारी बनाम सेनिया पेरोवा (आरओसी), महिला व्यक्तिगत प्री क्वार्टर फाइनल मैच, वहीं पीवी सिंधु बनाम अकाने यामागुची से होगा.

Tokyo Olympics 2020 : टोक्यो ओलिंपिक के आठवें दिन शुक्रवार को भारतीय खिलाड़ी सात अलग-अलग खेलों की स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेंगे, हॉकी, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, सेलिंग, तीरंदाजी सहित कई खेलों में भारतीय खिलाड़ी चुनौती देते दिखेंगे. वहीं आज दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) और पीवी सिंधू (PV Sindhu) जैसे स्टार खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे.

  • गोल्फ : लाहिड़ी और उदयन माने, पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले, सुबह 4 बजे से

  • हॉकी : भारत बनाम आयरलैंड, महिला पूल ए मैच, सुबह 8.15 बजे से, भारत बनाम जापान, पुरुष पूल ए मैच, दोपहर तीन बजे से

  • सेलिंग : केसी गणपति और वरूण ठक्कर, पुरुषों की स्किफ नेत्रा कुमानन , महिलाओं की लेजर रेडियल रेस विष्णु सरवनन, पुरुषों की लेजर रेस

  • निशानेबाजी : राही सरनोबत और मनु भाकर, महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन रैपिड, सुबह 5.30 बजे से. महिलाओं का 25 मीटर पिस्टल फाइनल, सुबह 10. 30 बजे से

Also Read: Tokyo Olympics : क्या मैरी कॉम के साथ हुआ धोखा ? दो राउंड जीतकर भी हो गयीं बाहर, स्कोरिंग पर उठ रहे सवाल

  • तीरंदाजी : दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) बनाम सेनिया पेरोवा (आरओसी), महिला व्यक्तिगत प्री क्वार्टर फाइनल मैच, सुबह 6. 00 से

  • एथलेटिक्स : अविनाश साबले, पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज, पहला राउंड हीट 2, सुबह 6.17 से, एम पी जाबीर, पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़, पहला राउंड हीट 5, सुबह 8.45 से दुती चंद, महिलाओं की 100 मीटर, पहला राउंड हीट, सुबह

  • 8. 45 से मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़, पहला राउंड हीट 2, दोपहर 4.42 से

  • बैडमिंटन : पीवी सिंधु (PV Sindhu) बनाम अकाने यामागुची (जापान) , महिला एकल क्वार्टरफाइनल, दोपहर 1.15 से

  • मुक्केबाजी : सिमरनजीत कौर बनाम सुदापोर्न सीसोंदी (थाईलैंड), महिला 60 किलो अंतिम-16,सुबह 8.18 से, लवलीना बोरगोहेन बनाम निएन चिन चेन (चीनी ताइपे), महिला 69 किलो क्वार्टरफाइनल, सुबह, 8.48 से

  • घुड़सवारी : फवाद मिर्जा, दोपहर दो बजे से

Posted by : Rajat kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें