Tokyo Olympics में भारत को आज भी मिलेगा मेडल! मैरी कॉम, पीवी सिंधु दिखाएंगी दम, देखें भारत का पूरा शेड्यूल

Tokyo Olympics 2020, MC Mary Kom and PV Sindhu : रविवार को टोक्यो ओलिंपिक में मैरीकॉम, पीवी सिंधु और जी साथियान जैसे स्टार खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2021 8:10 AM
an image

Tokyo Olympics 2020 : तोक्यो ओलिंपिक के तीसरे दिन रविवार को भारतीय खिलाड़ी आठ अलग-अलग खेलों की स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेंगे, टेनिस, हॉकी, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, जिमनास्टिक, स्विमिंग सहित कई खेलों में भारतीय खिलाड़ी चुनौती देते दिखेंगे. भारत के लिए दिन की शुरुआत अच्छी रही और स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ने पहला मैच आसानी से जीत लिया है. वहीं मनु भाकर और यशस्विनी देसवाल 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह नहीं बना पाईं रविवार को टोक्यो ओलिंपिक में मैरीकॉम, पीवी सिंधु और जी साथियान जैसे स्टार खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे.

  • टेनिस : वीमेंस डबल्स के पहले राउंड में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी सुबह 7.30 बजे युक्रेन के खिलाड़ी से मुकाबला करेगी

  • बैडमिंटन : वीमेंस सिंगल में भारत की पीवी सिंधु ग्रुप प्ले स्टेज में इस्राइल की खिलाड़ी के पोलीकारपोवा से सुबह 7.10 बजे मुकाबला करेंगी

  • टेबल टेनिस : वीमेंस सिंगल राउंड टू में मनिका बत्रा दोपहर 12 बजे युक्रेन की खिलाड़ी एम पेशोटस्का से मुकाबला करेंगी.

Also Read: Tokyo Olympics LIVE: टोक्यो में पीवी सिंधु का जबरदस्त आगाज, इजरायल की खिलाड़ी को दी आसानी से मात

  • शूटिंग : 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत की तरफ से यशस्वनी सिंह देशवाल व मनु भाकर सुबह 5.30 बजे क्वालिफिकेशन राउंड में भाग लेंगी

  • बॉक्सिंग : मैरीकॉम वीमेंस फ्लाइवेट में 1.30 बजे डोमनिक रिपब्लिक की मुक्केबाज एम हर्नांडेज से मुकाबला करेंगी

  • हॉकी : पुरुष हॉकी टीम पूल ए में ऑस्ट्रेलिया से दोपहर 3.00 बजे मुकाबला करेगी

  • जिमनास्टिक : वीमेंस वॉल्ट क्वालिफिकेशन में सुबह 6.30 बजे प्राणति नायक आर्टिस्टिक जिमनास्टिक में अपना प्रदर्शन करेंगी

  • स्विमिंग : पुरुष 100 मीटर बैकस्ट्रोक के हीट थ्री में शाम 4.26 बजे भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज मुकाबले में शामिल होंगे

Exit mobile version