Loading election data...

आज भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए फाइनल से पहले का ‘फाइनल’, जानें कब और कहां देखे सकते हैं कड़ी टक्कर

Tokyo Olympics 2020, Women hockey semifinal India vs Argentina: टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच चुकी भारतीय महिला हॉकी टीम आज दोपहर 3.30 बजे अर्जेंटीना से अपना सेमीफाइनल मैच खेलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2021 10:09 AM

Tokyo Olympics 2020, Women hockey semifinal India vs Argentina: : भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच कर पहले ही इतिहास रच चुकी है और अब उसका लक्ष्य बुधवार को तोक्यो ओलिंपिक खेलों के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को हरा कर अपनी उपलब्धियों को चरम पर पहुंचाना होगा. पुरुष टीम के सेमीफाइनल में हार के बाद देश की निगाहें अब महिला टीम पर टिक गयी हैं. गोलकीपर सविता की अगुआई में भारतीय रक्षापंक्ति ने दमदार खेल दिखाया है. गुरजीत, दीप ग्रेस एक्का, मोनिका और उदिता, वंदना शानदार फॉर्म में हैं.

  • सिडनी 2000 और लंदन 2012 ओलिंपिक में रजत जीत चुकी है अर्जेंटीना की टीम

  • ओलिंपिक से पहले भारतीय महिला टीम अर्जेंटीना से तीन में से दो मैच हार चुकी है

  • मैच का प्रसारण दोपहर बाद 3.30 बजे से टेन स्पोर्ट्स पर

  • हमने सेमीफाइनल में पहुंच कर इतिहास बना दिया है और अब हम सेमीफाइनल से आगे के बारे में सोच रहे हैं, क्योंकि हम यहीं पर नहीं रुकना चाहते हैं. – रानी रामपाल, भारतीय कप्तान

Also Read: Tokyo Olympics: नीरज चोपड़ा ने धमाकेदार शुरुआत के साथ कटाया फाइनल का टिकट, मेडल जीत रचेंगे इतिहास!

भारतीय महिला हॉकी टीम अपने ओलंपिक गोल्ड मेडल से बस दो कदम दूर है. हांलाकि इससे पहले उन्हें सेमीफाइनल के अपने मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम को हार का स्वाद चखाना होगा. फिलहाल भारतीय महिला टीम ने यहां तक पहुंचने के लिए तीन बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम को 1-0 से करारी हार देकर बाहर का रास्ता दिखाया है.

हॉकी मुकाबले के बारे में जाने सारी बातें

  • भारत बनाम आर्जेंटिना के बीच मैच कहाँ और किस समय शुरू होगा?

– भारत बनाम आर्जेंटिना के बीच मैच गुरुवार, 4 अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

  • भारत बनाम आर्जेंटिना के बीच मैच का प्रसारण कौन सा चैनल करेगा?

– भारत बनाम आर्जेंटिना के बीच मैच दूरदर्शन, सोनी टेन 2, सोनी टेन 2 एचडी, सोनी टेन 3, सोनी टेन 3 एचडी, सोनी टेन 4, सोनी टेन 4 एचडी, सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी पर प्रसारित किया जाएगा.

  • भारत बनाम आर्जेंटिना के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?-

भारत बनाम आर्जेंटिना के बीच मैच को भारत में सोनी लिव ऐप और जियो टीवी पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version