Tokyo Olympics 2020: आज गोल्डन दांव लगाने उतरेंगे रवि दहिया, जानें कब और कहां देखें फाइनल मुकाबला
आज टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में अहम दिन है. आज रेसलर रवि दहिया (Ravi Dhaiya Olympics Final) गोल्ड (Gold Medal) के लिए लड़ेंगे.
Tokyo Olympics 2020: तोक्यो ओलिंपिक में भारत का चौथा पदक पक्का करते हुए रवि दहिया कजाखस्तान के नूरस्लाम सानायेव को ‘पिन फॉल’ पर हराकर फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बन गये हैं. हालांकि दीपक पूनिया सेमीफाइनल में हारने के बाद अब कांस्य पदक के लिए खेलेंगे. हरियाणा के एक किसान के बेटे दहिया से पहले सुशील कुमार ओलिंपिक कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाले अकेले भारतीय थे, जिन्होंने 2012 लंदन ओलिंपिक में रजत पदक जीता था. चौथी वरीयता प्राप्त दहिया 57 किग्रा फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल में एक समय 2-9 से पीछे थे, लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए अपने विरोधी के दोनों पैरों पर हमला किया और उसे कसकर पकड़ लिया.
One of the finest and most dramatic comeback by Ravi Kumar Dahiya!
India is confirmed of another Olympic medal as Ravi is through to the 57kg FINAL in men's #Wrestling
at #Tokyo2020 #Cheer4India 🇮🇳 pic.twitter.com/8dn6VdFKhk— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 4, 2021
इसके बाद उसे जमीन पर पटखनी देकर ‘पिन फॉल’ से मुकाबला जीत लिया. इसमें अगर कोई पहलवान विरोधी के दोनों कंधे जमीन पर लगा दे, तो मैच वहीं खत्म हो जाता है. फाइनल में उनका सामना मौजूदा विश्व चैंपियन रूस के जावुर युगुएव से होगा. बता दें कि रवि ने बुधवार को शानदार मुकाबला खेला था. रवि ने ने प्री क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया के ऑस्कर एड्डआर्डो डिग्रेरोस को 13-2 से और क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया के जियोर्ज वेलेंटिनोव वांगेलोव को 14-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
-
रवि दहिया और जावुर युगुऐव के बीच मैच कहाँ और किस समय शुरू होगा?
रवि दहिया और जावुर युगुऐव (रूस ओलिंपिक समिति) के बीच पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा फाइनल मैच गुरुवार, 5 अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा.
-
रवि दहिया और जावुर युगुऐव के बीच मैच का प्रसारण कौन सा चैनल करेगा?
– भारत बनाम आर्जेंटिना के बीच मैच, सोनी टेन 2, सोनी टेन 2 एचडी, , सोनी टेन 4, सोनी टेन 4 एचडी, सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी पर प्रसारित किया जाएगा.
-
रवि दहिया और जावुर युगुऐव के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?-
भारत बनाम आर्जेंटिना के बीच मैच को भारत में सोनी लिव ऐप और जियो टीवी पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा.