भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू (pv sindhu) बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन करते हुए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी हैं. महिल एकल की अंतिम 16 के मुकाबले में उन्होंने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हराया और क्वार्टर फाइनल में जगह बना लिया.
पीवी सिंधू ने ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-13 से हराया. दोनों के बीच मुकाबवला करीब 41 मिनटों तक चला. डेनमार्क की दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ सिंधू की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है. भारतीय खिलाड़ी को मिया के खिलाफ एकमात्र हार का सामना इसी साल थाईलैंड ओपन में करना पड़ा था.
Also Read: VIDEO: पति अतनु को सपोर्ट करने पहुंची दीपिका और बदल गया मैच का रुख, ओलिंपिक चैंपियन को दे दी मात
क्वार्टर फाइनल में सिंधू का मुकाबला जापान की यामागुची से
क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधू का मुकाबला क्वार्टर फाइनल में जापान की चौथी वरीय अकाने यामागुची से होगा. जापान की दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ सिंधू का प्रदर्शन शनदार रहा है. सिंधू ने 18 में से 11 मुकाबले जीते हैं, जबकि सात में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. दोनों खिलाड़ियों के बीच मार्च में आल इंग्लैंड चैंपियनशिप में हुए पिछले मुकाबले में सिंधू ने बाजी मारी थी.
मैच के बाद क्या बोली मैरीकॉम
मैच के बाद पीवी सिंधू नेकहा, पहले गेम में मैंने अच्छी शुरुआत की लेकिन 15-16 के स्कोर के आसपास मैंने कुछ अंक गंवाए क्योंकि मैं डिफेंस को लेकर जल्दबाजी कर ही थी. छठी वरीय सिंधू ने शुरू से ही शानदार खेल दिखाया.
बैडमिंटन में सिंधू भारत की एकमात्र उम्मीद बची है. बी साई प्रणीत पुरुष एकल के अपने दोनों ग्रुप मुकाबले हारकर बाहर हो गए जबकि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी अपने तीन में से दो ग्रुप मुकाबले जीतने के बावजूद नॉकआउट में जगह बनाने में नाकाम रही.