Tokyo Olympics: बजरंग पूनिया ने रेसलिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल, हरियाणा सरकार देगी 2.5 करोड़ और सरकारी नौकरी
Tokyo Olympics: बजरंग पूनिया ने इतिहास रचते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. बजरंग पूनिया ने शनिवार को कजाखस्तान के दौलत नियाजबेकोव को 8-0 से हराकर ओलंपिक की कुश्ती प्रतियोगिता में पुरुषों के 65 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता.
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने इतिहास रचते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. बजरंग पूनिया ने शनिवार को कजाखस्तान के दौलत नियाजबेकोव को 8-0 से हराकर ओलंपिक की कुश्ती प्रतियोगिता में पुरुषों के 65 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता.
कांस्य पदक जीतने के बाद बजरंग पूनिया को बधाईयों का तांता लग गया है. देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बजरंग को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी.
Delightful news from #Tokyo2020! Spectacularly fought Bajrang Punia. Congratulations to you for your accomplishment, which makes every Indian proud and happy: PM Narendra Modi pic.twitter.com/f0e4VmzI7i
— ANI (@ANI) August 7, 2021
हरियाणा सरकार बजरंग पूनिया को देगी 2.5 करोड़, नौकरी और प्लॉट
हरियाणा सरकार बजरंग पूनिया को कांस्य पदक जीतने पर 2.5 करोड़ रुपये, नौकरी और प्लॉट देने की घोषणा कर दी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, हमारी नीति के अनुसार, हरियाणा सरकार Tokyo2020 में कांस्य पदक जीतने के लिए पहलवान बजरंग पुनिया को 2.5 करोड़ रुपये, एक सरकारी नौकरी और भूमि का एक भूखंड देगी. जिसमें उन्हें जहां भी पंसद को जमीन का चुनाव कर सकते हैं, जिसमें सरकार उन्हें 50 प्रतिशत सब्सिडी में देगी. इसके साथ ही बजरंग पूनिया के पैतृक गांव झज्जर में एक इंडोर स्टेडियम का निर्माण भी सरकार करायेगी.
As per our policy, Haryana Govt will give Rs 2.5 crores, a govt job, & a plot of land at 50% concession to wrestler Bajrang Punia for winning bronze medal at #Tokyo2020. An indoor stadium will be constructed in his native village Khudan in Jhajjar: Haryana CM Manohar Lal Khattar https://t.co/HWPXaVNGl7 pic.twitter.com/iUSudZVLrI
— ANI (@ANI) August 7, 2021
यह भारत का कुश्ती में दूसरा और टोक्यो ओलंपिक में कुल छठा पदक है. भारत ने इस तरह से एक ओलंपिक में सर्वाधिक पदक जीतने के अपने पिछले रिकार्ड की बराबरी कर ली. इससे पहले रवि दहिया ने कुश्ती में पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता था. भारत ने इससे पहले लंदन ओलंपिक 2012 में छह पदक जीते थे तब कुश्ती में सुशील कुमार ने रजत और योगेश्वर दत्त ने कांस्य पदक हासिल किया था.
Also Read: Tokyo Olympics: एक शॉट से मेडल से चूकीं अदिति, कोरोना के कारण खो दी थी ताकत फिर भी रच दिया इतिहास
बजरंग शुरू से ही दृढ़ इरादों के साथ मैट पर उतरे. उन्होंने पहले पीरियड दो अंक बनाये और इस बीच अपने रक्षण का अच्छा नमूना पेश किया. वह दूसरे पीरियड में अधिक आक्रामक नजर आये जिसमें उन्होंने छह अंक हासिल किये. इस जीत से बजरंग ने नियाजबेकोव से विश्व चैंपियनशिप 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया.