Tokyo Olympics Day 12 : इतिहास रचने उतरेगी महिला हॉकी टीम, देखें बुधवार को भारत के होने वाले इवेंट्स
Tokyo Olympics Day 12, Women hockey, Indias events, Wednesday टोक्यो ओलंपिक के 12वें दिन भारत के कार्यक्रम. भारतीय महिला हॉकी टीम की भिड़ंत सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से होगी. अगर भारत इस मुकाबले को जीत लेती है, तो यह ओलंपिक इतिहास में बड़ा रिकॉर्ड होगा.
टोक्यो ओलंपिक के 12वें (Tokyo Olympics Day 12) दिन भारत के कई खिलाड़ी अपनी किश्मत आजमाने के लिए मैदान पर होंगे. जिसमें सबसे अहम मुकाबला महिला हॉकी है. भारतीय महिला हॉकी (Indian women’s hockey) टीम की भिड़ंत सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से होगी.
भारत अगर इस मुकाबले को जीत लेती है, तो यह ओलंपिक इतिहास में बड़ा रिकॉर्ड होगा. क्योंकि भारतीय महिला हॉकी टीम एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंची है. पुरुष हॉकी टीम की सेमीफाइनल में हार के बाद पूरे देश की नजर महिलाओं पर है. आइये बुधवार को भारत के होने वाले कार्यक्रम के बारे में जानें.
एथलेटिक्स : नीरज चोपड़ा, पुरुष भाला फेंक क्वालीफिकेशन ग्रुप ए, सुबह 05:35 बजे. शिवपाल सिंह, पुरुष भाला फेंक क्वालिफिकेशन ग्रुप बी, सुबह 07:05 बजे
मुक्केबाजी : लवलीना बोरगोहेन बनाम बुसेनाज सुरमेनेली (तुर्की) महिलाओं की 69 किग्रा सेमीफाइनल. सुबह 11: 00 बजे
गोल्फ : अदिति अशोक और दीक्षा डागर, महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले में पहला दौर, सुबह 04:00 बजे.
हॉकी : भारत बनाम अर्जेंटीना, महिला टीम सेमीफाइनल, दोपहर 03:30 बजे
कुश्ती : रवि कुमार बनाम ऑस्कर टिगरेरोस उरबानो (कोलंबिया), पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा, सुबह 08:00 बजे शुरू होने के बाद चौथा मुकाबला.
अंशु मलिक बनाम इरिना कुराचिकिना (बेलारूस), महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा, सुबह 08:00 बजे शुरू होने के बाद पांचवां मुकाबला. दीपक पूनिया बनाम एकरेकेम एगियोमोर (नाइजीरिया), पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा, सुबह 08:00 बजे शुरू होने के बाद आठवां मुकाबला.