ओलंपिक के आठवें दिन भारत को कई मुकाबलों में जीत हासिल हुई तो कई ऐसे मुकाबले में हार मिली जिससे काफी उम्मीदें थीं. आज सुबह शुरुआत तो काफी अच्छी रही जब मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने पूर्व विश्व चैम्पियन चीन की नियेन चिन चेन को 4 . 1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, वहीं तीरंदाजी में दीपिका कुमारी की हार से भारत को काफी निराशा हाथ आयी क्योंकि दीपिका से पदक की उम्मीदें थीं और वह फॉर्म में भी नजर आ रही थीं.
बैडमिंटन में भारत की पदक की उम्मीद बरकरार है, क्योंकि पूर्व ओलंपिक विजेता पीवी सिंधू ने महिला सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में जापान की अकाने यामागुची को 56 मिनट में 21 . 13 , 22 . 20 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. रियो ओलंपिक 2016 में सिंधू ने रजत पदक हासिल किया था. सिंधू के साथ को भी उम्मीद है कि वे अपने पदक का रंग इस ओलंपिक में बदलेंगी.
भारतीय मुक्केबाज लवलीन बोरगोहेन ने क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज कर भारत के लिए दूसरा पदक पक्का कर दिया है. उन्होंने चीनी पूर्व विश्व चैम्पियन नियेन चिन चेन को 4 . 1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. अब लवलीना का मुकाबला तुर्की की बुसानेज सुरमेनेली से होगा. लवलीना ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मैं नियेन चिन चेन से चार बार हार चुकी थी, इसलिए मैं खुद को साबित करना चाहती थी मैंने चिन चेन से बदला लेना का ठाना था और वही किया.
हॉकी में आज भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया और जापान को 5-3 से हराकार क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. भारत के लिए यह मुकाबला बहुत खास था क्योंकि भारत को हॉकी में पदक की बहुत उम्मीद है. एक अगस्त को भारत क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेगा.
तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल में दीपिका कुमारी को मिली हार के बाद एक ओर जहां भारत की एक पदक की उम्मीद टूटी है, वहीं तीरंदाजी के महिला वर्ग में भारत की उम्मीद भी समाप्त हो गयी है. अब सिर्फ अतनु दास से देश को उम्मीद है, वो कितने सफल होंगे यह आने वाला समय ही बतायेगा.
Also Read: Olympics LIVE: जापान को 5-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा भारत, पदक की उम्मीद बरकरार
शूटिंग में मनु भाकर और एथलेटिक्स में दुतीचंद आगे नहीं बढ़ पायी जिसकी वजह से इन स्पर्धाओं में भारत की उम्मीद समाप्त हो गयी है.
Posted By : Rajneesh Anand