Tokyo Olympics: ओलंपिक में हार के बाद हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के परिजनों को मिल रही गालियां, शिकायत दर्ज

Tokyo Olympics, Hockey player, Vandana Katariya, family gets abused भारतीय महिला हॉकी टीम की सेमीफाइनल में मिली हार के बाद भारतीय खिलाड़ी वंदना कटारिया के परिजन के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2021 3:38 PM
an image

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020 ) में भारतीय महिला हॉकी टीम की सेमीफाइनल में मिली हार के बाद भारतीय खिलाड़ी वंदना कटारिया (Vandana Kataria) के परिजनों को जातिसूचक गालियां देने का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पड़ोसियों ने वंदना के परिजनों को गालियां दी हैं. इधर वंदना कटारिया के भाई ने पुलिस में इसकी शिकायत की है.

वंदना कटारिया ओलंपिक में महिला हॉकी टीम का हिस्सा हैं और सेमीफाइनल मुकाबले में खेली भी थीं. हरिद्वार के एसएसपी ने बताया कि हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के भाई की शिकायत पर शिकायत दर्ज कर ली है और मामले ही जांच की जा रही है.

Also Read: Olympics LIVE: 41 साल बाद भारत ने जीता ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल, खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपये देगी पंजाब सरकार

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार वंदना कटारिया के भाई ने बताया कि हरिद्वार के रोशनाबाद गांव में उनके घर के बाहर कुछ लोगों ने जातिसूचक टिप्पणी की और हार का जश्न भी मनाया. उन्होंने कहा, जब महिला टीम सेमीफाइनल हार गयी, घर में सभी दुखी थे, लेकिन गर्व था कि टीम पहली बार सेमीफाइनल खेली. उसी दौरान घर के बाहर जश्न मनाने और पटाखों की आवाज सुनाई दी. गांव के कुछ लोग जश्न में डांस कर रहे थे और जातिसूचक टिप्पणी कर रहे थे.

वंदना कटारिया के भाई शेखर ने टाम्स ऑफ इंडिया के साथ बावचीत में बताया कि घर के बाहर जश्न मना रहे लोगों ने कहा कि दलित खिलाड़ियों की वजह से महिला हॉकी टीम की हार हुई.

मालूम हो टोक्यो ओलंपिक में महिला हॉकी टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची. लेकिन अर्जेंटीना से बेहद रोमांचक मुकाबले में 1-2 से हार गयी. हालांकि महिला हॉकी टीम अब भी कांस्य पदक की दौड़ में बनी हुई है.

Exit mobile version