टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics ) के समापन के साथ भारत का गोल्डन सफर भी समाप्त हो चुका है. इधर टोक्यो में इतिहास रचने वाले खिलाड़ियों पर इनामों की बौछार भी होने लगी है. भारत को पहली बार एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को अब तक 10 करोड़ से अधिक की इनामी राशि देने की घोषणा की जा चुकी है.
अब टोक्यो ओलंपिक के मेडलिस्टों पर उद्योग जगत ने भी इनामों की बौछार की है. जिसके के तहत खिलाड़ी फ्री में हवाई सफर का आनंद उठा सकते हैं. अलग-अलग एयरलाइन कंपनियों ने खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग इनामों की घोषणा की है.
Go First and Star Air पदक विजेता खिलाड़ियों को करायेगी फ्री हवाई सफर
एयरलाइन कंपनियों गो फर्स्ट (पूर्व में गो एयर) और स्टार एयर ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले सभी छह भारतीय खिलाड़ियों और पुरुष हॉकी में कांस्य पदक पदक जीतने वाली टीम के लिए मुफ्त विमान सेवाओं की पेशकश की है.
गो फर्स्ट ने इन खिलाड़ियों के लिए पांच साल तक मुफ्त टिकट और देश के 13 शहरों के बीच विमान सेवाएं देने वाली क्षेत्रीय विमान सेवा कंपनी स्टार एयर ने लाइफ टाइम फ्री टिकट देने की घोषणा की है.
इन खिलाड़ियों में नीरज चोपड़ा (भाला फेंक-स्वर्ण पदक), रवि कुमार दहिया (कुश्ती-रजत), मीराबाई चानू (भारोत्तोलन-रजत), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी-कांस्य), पी वी सिंधु (बैडमिंटन-कांस्य), बजरंग पूनिया (कुश्ती-कांस्य), और भारतीय हॉकी टीम शामिल है.
indigo ने की नीरज को एक साल तक असीमित फ्री टिकट देने की घोषणा
टोक्यो ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा को शीर्ष एयरलाइन इंडिगो एक साल तक असीमित फ्री हवाई सफर की घोषणा की है.
बाइजूस देगी नीरज को दो करोड़ रुपये
शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बाइजूस ने भी नीरज चोपड़ा को दो करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार और बाकी सभी पदक विजेताओं को एक-एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की.