Loading election data...

पीवी सिंधू Tokyo Olympics में इतिहास रचने से चूकीं, अब भी पदक की उम्मीद बरकरार

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) के 8वें दिन भारत को बड़ा झटका उस समय लगा जब पीवी सिंधू (PV Sindhu ) को सेमीफाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे की जु यिंग (Tai Tzu-ying ) से हार का सामना करना पड़ा. गोल्ड जीतने का सपना लिये कोर्ट पर उतरीं सिंधू को चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने 2-0 से हराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2021 6:32 PM

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) के 8वें दिन भारत को बड़ा झटका उस समय लगा जब पीवी सिंधू (PV Sindhu ) को सेमीफाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे की जु यिंग (Tai Tzu-ying ) से हार का सामना करना पड़ा. गोल्ड जीतने का सपना लिये कोर्ट पर उतरीं सिंधू को चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने 2-0 से हराया. सिंधू से अब कांस्य की उम्मीद है. जिसके लिए उन्हें रविवार को चीनी सटलर ही बिंग जियाओ से भिड़ना होगा.

सेमीफाइनल मुकाबले में पीवी सिंधू को चीनी ताइपे की जू यिंग ने 21-18 और 21-12 से हराया. सिंधू के पास अब ओलंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनने का मौका है. रविवार को कांस्य पदक के लिये चीन की ही बिंग जियाओ से भिड़ेगी जिन्हें हमवतन चेन यू फेई ने पहले सेमीफाइनल में 21-16, 13-21, 21-12 से हराया था.

जु यिंग ने ओलंपिक सेमीफाइनल से पहले सिंधू को 13 बार हराया

सिंधू और जु यिंग के बीच ओलंपिक सेमीफाइनल से पहले 18 बार भिड़ंत हो चुका है. जिसमें जु का पलड़ा भारी रहा है. जु ने सिंधू को 13 मुकाबलों में हराया था.

Also Read: Tokyo Olympics 2020 : बॉक्सिंग में अमित पंघाल और पूजा रानी ने भी किया निराश, ओलंपिक से बाहर

सिंधू ने बेहतरीन शुरुआत की, जु को लय हासिल करने में करना पड़ा मेहनत

सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधू ने शानदार शुरुआत की. जु पर उन्होंने बढ़त बना ली थी. लेकिन बाद में जु ने शानदार वापसी की और फिर सिंधू को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. पहला सेट गंवाने के बाद सिंधू दूसरे सेट में गेम में कहीं भी नहीं दिखीं. गौरतलब है कि छठी वरीयता प्राप्त सिंधू ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में जापान की विश्व में पांचवें नंबर की अकाने यामागुची को हराया था.

Posted By – Arbind kumar mishra

Next Article

Exit mobile version