टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में पहलवान रवि कुमार दहिया (Ravi Dahiya ) ने रजत पदक जीत लिया है. हालांकि उनसे गोल्ड की उम्मीद की जा रही थी. इधर रजत पदक जीतने के साथ ही उनपर पैसों की बरसात शुरू हो गयी है.
हरियाणा सरकार ने रवि दहिया को रजत पदक जीतने पर 4 करोड़ रुपये देने की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार (Manohar Lal Khattar Govt) रवि दहिया को पैसों के साथ-साथ क्लास 1 की नौकरी और प्लॉट भी देगी.
Also Read: Tokyo Olympics 2020: मिलिये भारतीय शेरों से, जिसने हॉकी में 41 साल बाद भारत को दिलाया मेडल
रवि दहिया के गांव में बनेगा इनडोर स्टेडियम
रवि दहिया के टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद अब उनके गांव की सूरत भी बदल जाएगी. खट्टर सरकार ने सोनीपत स्थित रेसलर के गांव नहरी में इनडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा की है.
He'll (Ravi Dahiya)be given class 1 category job & a plot of land, wherever he wants in Haryana,at 50% concession. An indoor stadium for wrestling will be constructed at his village Nahri. He'll also be given Rs 4 cr, as designated for silver medal winners, announces Haryana govt
— ANI (@ANI) August 5, 2021
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, पहलवान रवि दहिया ने अपना फाइनल मुकाबला बहादुरी से लड़े. खट्टर ने कहा, भारतीय पहलवान की बहादूरी की मैं प्रशंसा करता हूं. खट्टर ने रवि को बधाई देते हुए घोषणा की कि पहलवान को सरकार 4 करोड़ रुपये देगी. इसके साथ-साथ क्लास-1 की नौकरी. इसके अलावा हरियाणा में जहां भी चाहें 50% की कंसेशन पर एक प्लाट दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा, रवि दहिया के गांव नहरी में आधुनिक सुविधाओं से लैस रेसलिंग का एक इंडोर स्टेडियम बनवाया जाएगा.
गौरतलब है कि पहलवान रवि दहिया स्वर्ण पदक जीतने से चूक गये और उन्हें कुश्ती के पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग में रूसी ओलंपिक समिति के जावुर युवुगेव से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. युवुगेव ने रवि को 7-4 से हराया.