Tokyo Olympics में विनेश फोगाट के खराब प्रदर्शन से चाचा महावीर नाराज, कहा- इससे घटिया फाइट नहीं देखा

Tokyo Olympics 2020 में विनेश के प्रदर्शन से उनके चाचा महावीर फोगाट (mahavir singh phogat) निराश और गुस्से में हैं. महावीर ने कहा, इससे घटीया फाइट उन्होंने अब तक नहीं देखा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2021 8:49 PM
an image

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में पहलवान विनेश फोगाट (vinesh phogat) मेडल जीतने से चूक गयीं और क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गयीं. विनेश पदक की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं थीं, लेकिन महिला 53 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में बेलारूस की वेनेसा कालादजिन्सकाया ने चित्त करके उलटफेर करते हुए गोल्ड के रेस से बाहर कर दिया. वेनेसा ने विनेश को 9-3 से हराया.

इधर विनेश के प्रदर्शन से उनके चाचा महावीर फोगाट (mahavir singh phogat) निराश और गुस्से में हैं. महावीर ने कहा, इससे घटीया फाइट उन्होंने अब तक नहीं देखा. आजतक के साथ बातचीत में महावीर ने कहा, मैंने विनेश की इतनी खराब फाइट आज तक नहीं देखी. महावीर ने कहा, ऐसा लगा कि उन्होंने कोशिश ही नहीं की. मालूम हो महावीर फोगाट ने ही विनेश को बचपन में पहलवानी के गुर सिखाये.

Also Read: Tokyo Olympics 2020: मिलिये भारतीय शेरों से, जिसने हॉकी में 41 साल बाद भारत को दिलाया मेडल

ऐसे टूटा विनेश का पदक जीतन का सपना

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विनेश के पास वेनेसा के मजबूत रक्षण का कोई जवाब नहीं था. यूरोपीय चैंपियन वेनेसा अपनी रणनीति में सफल रहीं और विनेश उनके रक्षण को भेदकर अंक जुटाने में नाकाम रही. विनेश उसके बाद अपना धैर्य भी खो दिया. यहां तक कि जब विनेश ने वेनेसा को पीछे से पकड़ा तो भी वह अच्छी स्थिति में होने के बावजूद विरोधी पहलवान के घुटनों के बल बैठाने में नाकाम रही. मुकाबले में विनेश ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन वेनेसा के रक्षण को नहीं तोड़ पाई.

रसेलिंग में विनेश के साथ-साथ अंशु मलिक ने भी निराश किया और 57 किग्रा वर्ग में रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता रूस की वालेरा कोबलोवा के खिलाफ रेपेशॉज मुकाबले में 1-5 की हार के साथ पदक की दौड़ से बाहर हो गई.

हालांकि पुरुष पहलवान रवि दहिया 57 किग्रा वर्ग में भारत के लिए रजत पदक जीता, हालांकि दीपक पूनिया 86 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक से बाहर हो गये.

Exit mobile version