13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tokyo Paralympics 2020: जैवलीन थ्रो में भाटी बाहर, भाविनाबेन पटेल ने किया मेडल पक्का

Tokyo Paralympics 2020 में भाविनाबेन पटेल टेबल टेनिस स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रच दिया. जिससे भारत के लिये रजत पदक भी पक्का हो गया.

Tokyo Paralympics 2020 में भारत के लिए चौथा दिन शानदार रहा. सुबह की शुरुआत अच्छी खबर से हुई. भाविनाबेन पटेल टेबल टेनिस स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रच दिया. जिससे भारत के लिये रजत पदक भी पक्का हो गया.

उन्होंने चीन की मियाओ झांग को क्लास 4 वर्ग के कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया. पटेल ने दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से हराकर फाइनल में जगह बनायीं. फाइनल में उनका सामना दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की यिंग झोउ से होगा.

दूसरी ओर भारतीय तीरंदाज राकेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पैरालम्पिक खेलों के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि श्याम सुंदर स्वामी दूसरे दौर से बाहर हो गए. क्वालीफिकेशन दौर में 720 में से 699 स्कोर करने वाले 36 वर्ष के राकेश ने हांगकांग के का चुएन एंगाइ को 13 अंक से हराया.

Also Read: IND vs ENG: कौन है Jarvo 69? ‘टीम इंडिया को अगर कोई बचा सकता है, तो वो है जार्वो’, मीम्स की बौछार

दुबई में इस साल सातवां फाज्जा पैरा तीरंदाजी विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट में व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाले कुमार ने 150 में से 144 अंक बनाये. उन्होंने नौ बार परफेक्ट 10 स्कोर किया जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी ने चार बार यह कारनामा किया. तीसरी वरीयता प्राप्त कुमार का सामना अब 14वीं वरीयता प्राप्त मरियन मारेकाक से होगा जो स्लोवाकिया के लिये दो बार पैरालंपिक खेल चुके हैं.

भाला फेंक एथलीट रंजीत भाटी बाहर

भारतीय भाला फेंक एथलीट रंजीत भाटी का शनिवार को पुरुष वर्ग के एफ57 फाइनल में छह में से एक भी प्रयास वैध नहीं रहा जिससे वह तोक्यो पैरालंपिक से बाहर हो गये. फरीदाबाद के 24 साल के भाटी 2019 में मोरक्को ग्रां प्री में चौथे स्थान पर रहे थे और उन्होंने इस साल गुरुग्राम में राज्य स्तर के टूर्नामेंट और बेंगलुरु में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर पैरालंपिक के लिये क्वालीफाई किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें