Paralympics 2020: हाई जंप में भारत को दोहरी सफलता, मरियप्पन ने जीता सिल्वर, शरद को ब्रॉन्ज, PM मोदी ने दी बधाई
Tokyo Paralympics 2020 टोक्यो पैरालंपिक 2020 में मेडल की बरसात हो रही है. भारत के एथलीट मरियप्पन थंगावेलु ने हाई जंप के टी42 वर्ग में सिल्वर मेडल जीता. जबकि उसी वर्ग में भारत के ही शरद कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
Tokyo Paralympics 2020 चैंपियन मरियप्पन थंगावेलु और शरद कुमार ने मंगलवार को पुरुष ऊंची कूद टी42 स्पर्धा में इतिहास रच डाला. थंगावेलु ने सिल्वर, तो शरद ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. टोक्यो पैरालंपिक में भारत के पदकों की संख्या 10 तक पहुंच गई.
मरियप्पन ने 1.86 मीटर के प्रयास के साथ रजत पदक अपने नाम किया जबकि अमेरिका के सैम ग्रेव ने अपने तीसरे प्रयास में 1.88 मीटर की कूद के साथ सोने का तमगा जीता. शरद ने 1.83 मीटर के प्रयास के साथ कांस्य पदक जीता. स्पर्धा में हिस्सा ले रहे तीसरे भारत और रियो 2016 पैरालंपिक के कांस्य पदक विजेता वरूण सिंह भाटी नौ प्रतिभागियों में सातवें स्थान पर रहे. वह 1.77 मीटर की कूद लगाने में नाकाम रहे.
टी42 वर्ग में उन खिलाड़ियों को रखा जाता है जिनके पैर में समस्या है, पैर की लंबाई में अंतर है, मांसपेशियों की ताकत और पैर की मूवमेंट में समस्या है. इस वर्ग में खिलाड़ी खड़े होकर प्रतिस्पर्धा पेश करते हैं. इससे पहले मंगलवार को निशानेबाज सिंहराज अडाना ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल एसएफ1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. भारत ने अब तक दो स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य पदक जीते हैं.
भारत के खाते में अब तक दो गोल्ड के साथ 10 मेडल
भारत के खाते में अब तक पैरालंपिक में 10 मेडल आ चुके हैं. जिसमें दो गोल्ड, पांच सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. 10 मेडल के साथ भारत तालिका में 30वें स्थान पर मौजूद है. मेडल तालिका में चीन 59 गोल्ड, 38 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज के साथ कुल 129 मेडल जीतकर पहले स्थान पर मौजूद है.
प्रधानमंत्री मोदी ने मरियप्पन और शरद को मेडल जीतने पर बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक में भारत एथलीटों के शानदार प्रदर्शन से काफी खुश हैं. उन्होंने मरियप्पन थंगावेलु और शरद कुमार को मेडल जीतने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया और बधाई देते हुए लिखा, मरियप्पन निरंतरता और उत्कृष्टता का पर्याय हैं. रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई. भारत को उनके पराक्रम पर गर्व है. इसके अलावा शरद कुमार को बधाई देते हुए लिखा, शरद ने कांस्य पदक जीतकर हर भारतीय के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. उनकी जीवन यात्रा कई लोगों को प्रेरित करेगी. उन्हें बधाई.
Soaring higher and higher!
Mariyappan Thangavelu is synonymous with consistence and excellence. Congratulations to him for winning the Silver Medal. India is proud of his feat. @189thangavelu #Paralympics #Praise4Para pic.twitter.com/GGhtAgM7vU
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2021