Paralympics: मेडल्स की हुई बरसात तो पदक तालिका में भी भारत ने लगायी लंबी छलांग, पहली बार बनायी टॉप 25 में जगह
Tokyo Paralympics 2020: टोक्यो पैरालंपिक के मेडल टैली में भारत 24वें नंबर पर पहुंच चुका है. जो इस गेम के इतिहास में इस भारत का बेस्ट प्रदर्शन है.
Tokyo Paralympics 2020 : टोक्यो पैरालिंपिक गेम्स में रविवार को भी भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीतने का अपना सारा पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. आज भारत ने एक गोल्ड सहित दो मेडल जीते. रविवार को भारत के लिए दोनों मेडल बैडमिंटन में ही आया. सबसे पहले भारत के पैरा शटलर और गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास यथिराज ने सिल्वर मेडल जीता तो वहीं कृष्णा नागर ने चीन के खिलाड़ी को मात देते हुए गोल्ड मेडल जीता. इसके साथ टोक्यो पैरलिंपिक में भारत ने अपनी सुनहरी विदाई ली. भारत के मेडलों की कुल संख्या 19 हो गयी है.
Indian para-sports were in infancy till Rio2016. Now we have reached the last of our teens-NINETEEN it is @Tokyo2020. We'll enter adulthood by 2024 & be stronger! Thank u for holding our hand in our baby steps. Love & gratitude from @ParalympicIndia to entire 🇮🇳& our Host #Tokyo pic.twitter.com/QlOzq2KB3r
— Deepa Malik PLY (@DeepaAthlete) September 5, 2021
भारत ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड्स
पैरालिंपिक में भारत के शानदार प्रदर्शन पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने खुशी जताते हुए कहा कि टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई. 2016 के पैरालंपिक में हमने 19 खिलाड़ियों का दस्ता भेजा था और इस बार हमने 119 खिलाड़ियों का दस्ता भेजा. इसकी वजह से खिलाडियों ने जो पदक जीते हैं वह भी 5 गुना बढ़े हैं.
पैरालंपिक में भारत के 19 मेडल
5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज के साथ भारत (India) के खाते में अब कुल 19 मेडल आ चुके हैं, टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) के मेडल टैली में भारत 24वें नंबर पर पहुंच चुका है. जो इस गेम के इतिहास में इस भारत का बेस्ट प्रदर्शन है.
अवनि लेखरा ने जीता था पहला गोल्ड
अवनि लेखरा पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीतनेवाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी थी. 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में उन्होंने फाइनल में 249.6 अंक बनाकर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की और पहला स्थान हासिल किया. वहीं उन्होंने एक और मुकाबले में कांस्य पदक अपने नाम किया.
भारत के पदक वीर
-
अवनि लेखरा – निशानेबाजी – स्वर्ण और कांस्य
-
सुमित अंतिल – भाला फेंक – स्वर्ण पदक
-
मनीष नरवाल – शूटिंग – स्वर्ण पदक
-
प्रमोद भगत – बैडमिंटन – स्वर्ण पदक
-
कृष्णा नागर – बैडमिंटन – स्वर्ण पदक
-
देवेंद्र झाझरिया – भाला फेंक – रजत पदक
-
प्रवीण कुमार – ऊंची कूद – रजत पदक
-
सुहास यतिराज – बैडमिंटन – रजत पदक
-
योगेश कथुनिया – चक्का फेंक – रजत पदक
-
भावना पटेल – टेबल टेनिस – रजत पदक
-
सिंहराज अधाना – शूटिंग – रजत पदक और कांस्य
-
सुंदर सिंह गुर्जर – भाला फेंक – कांस्य पदक
-
सुंदर गुर्जर – कांस्य
-
शरद कुमार – कांस्य
-
मनोज सरकार – बैडमिंटन – कांस्य
-
हरविंदर सिंह – तीरंदाजी – कांस्य