Tokyo Paralympics में भाविना पटेल ने देश को दिलाया पहला मेडल, टेबल टेनिस में जीता सिल्वर मेडल
Tokyo Paralympics 2020 : भारत की भविना पटेल ने टोक्यो पैरालंपिक में इतिहास रचते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है. भाविना ने देश को मेडल अपने पहले ही पैरालिंपिक्स गेम्स में दिलाया है.
Tokyo Paralympics 2020 : टोक्यो पैरालंपिक की महिला सिंगल्स की टेबल टेनिस में भारत की भविना पटेल (Bhavinaben Patel) ने सिल्वर मेडल जीत लिया है. रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में भाविना चीनी खिलाड़ी से पार नहीं पा सकी. दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की यिंग झोउ ने भविना पटेल को 3-0 से मात दी. बता दें कि भविना देश की पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने पैरालंपिक के फाइनल में जगह बनाया था.
A #Silver medal #IND will remember ❤️
Bhavina Patel's incredible #Paralympics campaign ends with a podium finish as she loses out to #CHN's Zhou Ying 11-7, 11-5, 11-6 in her Class 4 #ParaTableTennis final! 🏆
Thank you for the moments 😃 pic.twitter.com/j8GcnHDtDL
— Olympic Khel (@OlympicKhel) August 29, 2021
बता दें कि भाविना को फाइनल मुकाबले में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. ये हार उन्हें वर्ल्ड नंबर वन चीन की पैडलर के हाथों मिली, जिन्होंने भाविना को किसी भी गेम में खुद पर हावी नहीं होने दिया. दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की यिंग झोउ ने भाविना रो 7-11, 5-11, 6-11 से हराया. भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक ने देश को पहला मेडल मिलने पर कहा कि भाविना पटेल के रजत पदक ने इतिहास रच दिया है और वो भी राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन. मेरे लिए इससे बड़ी खुशी की बात क्या होगी कि एक महिला ख़िलाड़ी ने मेडल का खाता खोला है और वह महिला खिलाड़ी भी ऐसी, जो व्हील चेयर का इस्तेमाल करती है.
Also Read: IND vs ENG: क्या ऋषभ पंत की होगी प्लेइंग इलेवन से छुट्टी ? कप्तान कोहली ने दिया बड़ा बयान
वहीं भविना के जीत पर उनके पिता हसमुखभाई पटेल ने कहा कि उसने देश का नाम रोशन किया. वह गोल्ड मेडल नहीं लेकर आईं लेकिन हम रजत पदक से भी खुश हैय वापस आने पर हम उसका भव्य स्वागत करेंगे. शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की मियाओ झांग को क्लास 4 वर्ग के कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया. पटेल ने दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से हराकर फाइनल में जगह बनायीं. बता दें कि अब तक कोई भी भारतीय महिला ओलंपिक या पैरालंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने का कारनामा नहीं कर सकी है.
Posted by : Rajat Kumar