Tokyo Paralympics में भारत की झोली में आया एक और पदक, सिंहराज ने शूटिंग में जीता ब्रॉन्ज

Tokyo Paralympics 2020 : भारत के निशानेबाज सिंहराज ने मंगलवार को टोक्यो पैरालंपिक में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. यह टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में भारत का आठवां मेडल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2021 12:11 PM

Tokyo Paralympics 2020 : टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने अपने सोमवार के शानदार प्रदर्शन को आज भी बरकरार रखा है. मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत के सिंहराज अधना (Singhraj Adhana wins bronze) ने कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है. इस पदक के साथ ही पैरालंपिक में भारत की पदकों की संख्या 8 हो गयी है. बता दें कि पी1-10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल राउंड खत्म होने के बाद सिंहराज तीसरे नंबर थें. उन्होंने पी1-10 मीटर एयर पिस्टल में 216.8 प्वॉइंट बनाए. बता दें कि भारत के दो निशानेबाज मनीष नरवाल और सिंहराज ने पी1-10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बनायी थी.

बता दें कि मनीष नरवाल ने क्वालिफाइग राउंड में टॉप पर रहते हुए वह फाइनल में जगह बनाई थी पर फाइनल में वह कमाल नहीं दिखा सके. फाइनल राउंड में मनीष नरवाल सातवें साथन पर रहे. वहीं इस इवेंट का गोल्ड और सिल्वर चीन के नाम रहा. बता दें कि भारत के लिए मंगलवार के दिन कई निराशाएं भी हाथ लगी. भारत को ऐतिहासिक मेडल दिलाने वाली भाविना पटेल (Bhavina Patel) महिला डबल्स में सोनल पटेल के साथ क्वार्टर फाइनल में ही हार गई थी. इसके अलावा निशानेबाज रुबिना फ्रांसिस और तीरंदाज राकेश कुमार (Rakesh Kumar) भी हार कर बाहर हो गए.

Also Read: Tokyo Paralympics: एक किताब ने बदल दी ‘गोल्डन गर्ल’ अवनि लेखरा की जिंदगी, हादसे के बाद भी नहीं मानी हार

वहीं बात अगर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा की करे तो भारत की रुबीना फ्रांसिस सातवें स्थान पर रही. रविवार को शूटिंग में अवनि लेखारा ने इतिहास रचा था. अवनि शूटिंग में पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला भारतीय बनीं, वहीं भारत के सुमित अंतिल ने भाला फेंक में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड अपने नाम किया. सोमवार को भारत ने दो गोल्ड, चार सिल्वर समेत पांच मेडल जीते थे. वहीं अब भारत की कुल पदको की संख्या आठ हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version