Tokyo Paralympics 2020: भारत की अरुणा तंवर को गुरुवार को यहां तोक्यो पैरालिंपिक की महिला ताइक्वांडो के44-49 किग्रा स्पर्धा के रेपेशाज दौर से हटने के लिए बाध्य होना पड़ा, क्योंकि वह शुरुआती बाउट के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गयी थीं पर इसके बावजूद क्वार्टर फाइनल में खेली थीं. ये चोट उन्हें पैरालंपिक के शुरुआती दौर के मैचों के दौरान लगी थीं. अरुणा का सामना शाम को रेपेचेज में अजरबेजान की 10वीं वरीय रोयाला फतालियेवा से होना था. क्वार्टर फाइनल में उन्हें पेरू की चौथी वरीय एस्पिनोजा कारांजा के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 21-84 से हार झेलनी पड़ी थी. मुख्य ड्रॉ के क्वार्टर फाइनल में हारने वाले सभी खिलाड़ी रेपेचेज दौर में जगह बनाते हैं.
Sorry to inform that our Tigress @ArunaTanwar1 has got injured in her bout. Suspected hair line fracture. She won her first match with a great margin but we could notice the energy missing in second one.swelling has increased n needs medical attention. @Media_SAI @ianuragthakur pic.twitter.com/aPEAvKhvwH
— Deepa Malik PLY (@DeepaAthlete) September 2, 2021
भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक ने कहा, ‘‘आपको यह सूचित करके दुख हो रहा है कि हमारी खिलाड़ी (Taekwondo Player Aruna Tanwar) अपनी बाउट के दौरान चोटिल हो गयी. संदेह है कि उसे ‘हेयरलाइन’ फ्रेक्चर हो गया है. उसने पहला मुकाबला बड़े अंतर से जीता था लेकिन दूसरे में वही ऊर्जा नहीं दिखी. सूजन बढ़ गयी है और उसे चिकित्सीय सहायता की जरूरत है. ’’
वहीं दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी प्रमोद भगत ने गुरुवार को यहां तोक्यो पैरालिंपिक की पुरुष एकल स्पर्धा के ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच में यूक्रेन के ओलेक्सांद्रे चिरकोव को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी, जबकि देश के अन्य बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भी उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन किया. गत विश्व चैंपियन 33 साल के भगत ने चिरकोव को 26 मिनट में 21-12, 21-9 से हराया और अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए एसएल3 वर्ग के अंतिम चार में जगह बनायी. अन्य भारतीय खिलाड़ियों में सुहास यथिराज, तरूण ढिल्लों और कृष्ण नागर ने पुरुष एकल में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की.
Posted by : Rajat Kumar