Gorakhpur News: गोरखपुर में परिषदीय स्कूल में मिड डे मील को लेकर के आए दिन छात्रों के अभिभावकों द्वारा शिकायत मिलती रही है. मिड डे में उसकी गुणवत्ता और खाने के मेनू को लेकर सवाल उठते रहे हैं. अभिभावक इसकी शिकायत कई बार करते हैं, लेकिन मामला जस का तस ही रह जाता है. अब अभिभावक इसकी शिकायत घर बैठे ही फोन के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं.
राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर अब सभी परिषदीय विद्यालयों की दीवारों पर मिड डे मील का मेनू व उसके नीचे टोल फ्री नंबर पेंट करना अनिवार्य है. स्कूल में खाद्यान्न के अभाव में स्कूलों में महीनों भोजन नहीं बनने, भोजन की गुणवत्ता व मीनू का पालन न करने का मामला आए दिन सामने आता रहा है. ऐसी समस्या को लेकर अभिभावक अब खुद टोल फ्री नंबर पर फोन कर इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
इतना ही नहीं अब अभिभावक टोल फ्री नंबर पर फोन करके विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं शिक्षकों की अनुपस्थिति समेत अन्य शिकायत भी दर्ज करा सकते है. अब उन्हें इन सभी सुविधाओं के लिए स्कूल के चक्कर नहीं लगाने होंगे. राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर मध्यान्ह भोजन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी परिषदीय विद्यालयों के दीवारों पर अनिवार्य रूप से मीनू और टोल फ्री नंबर पेंट करने का निर्देश दिया है.
Also Read: गोरखपुर से जम्मू-देहरादून के लिए शुरू होगी सीधी फ्लाइट, हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधा
टोल फ्री नंबर 18001800666 पर फोन करके अभिभावक कोई भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. अगर स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूल की दीवार पर टोल फ्री नंबर नहीं दिखा गया तो उन पर बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्रवाई की जाएगी. जिला समन्वयक अधिकारी दीपक पटेल ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों की दीवार पर मिड डे मील मीनू व उसके नीचे टोल फ्री नंबर पेंट कराना अनिवार्य है.
रिपोर्ट–कुमार प्रदीप,गोरखपुर