Loading election data...

Toll Tax : महंगा हुआ लखनऊ जाना, 1400 की जगह 1790 रुपये देना होगा टोल टैक्स , जानें पूरी डिटेल…

देश की राजधानी का सफर भी महंगा होने वाला है.बरेली से लखनऊ के बीच चार स्थानों पर टोल टैक्स देना पड़ेगा. निजी वाहन से सफर करने वालों की जेब पर असर पड़ेगा. सफर महंगा हो जाएगा.

By अनुज शर्मा | October 2, 2023 8:07 PM

बरेली: उत्तर प्रदेश की राजधानी का सफर भी महंगा होने वाला है. बरेली से लखनऊ के बीच चार स्थानों पर टोल टैक्स देना पड़ेगा. निजी वाहन से सफर करने वालों की जेब पर असर पड़ेगा. सफर महंगा हो जाएगा.बरेली के फरीदपुर टोल प्लाजा को लेकर पहले ही विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. मगर,अब जल्द ही लखीमपुर खीरी के मैगलगंज में भी राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली वाया बरेली-लखनऊ राजमार्ग पर वसूली को टोल टैक्स शुरू हो जाएगा.यहां हरियाणा के गुड़गांव की स्काई लार्क इंफ्रा कंपनी ने टेंडर लिया है.यह कंपनी 15 अक्टूबर से टोल पर वाहनों से टोल की वसूली करेगी.


बरेली से लखनऊ तक 4 टोल हो जाएंगे

इसके चलते बरेली से लखनऊ तक 4 टोल हो जाएंगे. पहले 3 टोल थे, मगर, हरियाणा की कंपनी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की वेबसाइट पर ऑनलाइन टेंडर डाला था. इसमें 9 कंपनियां भी टेंडर डालकर शामिल हुई थी. मगर,इसका टेंडर गुड़गांव की स्काई लार्क इंफ्रा कंपनी को मिला है.कम्पनी का 27 लाख 44 हजार 777 रुपए में टेंडर हुआ है.हालांकि,बरेली से लखनऊ का रेल सफर टोल टैक्स से भी सस्ता है. यहां से जनरल टिकट 100 से 150 रूपये, और एसी का टिकट 400 से 650 रूपये तक का है.

Also Read: Dudhwa National Park: बच्चों को फ्री एंट्री, पर्यटक 500 रु में हाथी पर बैठ देखेंगे बाघ, 200 में जिप्सी से सैर
एक सप्ताह तक चला सर्वे

टेंडर से पहले करीब एक सप्ताह तक वाहनों का सर्वे का कार्य किया गया था.20 सितंबर को विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद सभी नौ कंपनियों के कर्मचारियों ने वाहनों का सर्वे किया. इसके बाद 26 सितंबर को टेंडर प्रक्रिया में प्रतिभाग लिया था. अब यह टेंडर खुल गए हैं.

Also Read: pm kisan nidhi yojana 2023 : पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने को योगी सरकार पूरे यूपी में अभियान चलाएगी
बरेली वाया सीतापुर से लखनऊ का सफर महंगा

दिल्ली वाया बरेली,सीतापुर- लखनऊ का सफर काफी महंगा हो गया है.पहले 1400 रूपये के टोल थे.मगर, अब 1790 रूपये के टोल हो गए हैं.लखीमपुर खीरी के मैगलगंज टोल पर कार, और छोटे वाहनों को 130 रूपये का टोल देना होगा.बरेली से लखनऊ तक ही करीब 500 रूपये के टोल देने पड़ेंगे.

Also Read: pm kisan nidhi yojana 2023 : पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने को योगी सरकार पूरे यूपी में अभियान चलाएगी
बरेली वाया हरदोई-लखनऊ रोड पर एक भी टोल नहीं

प्रदेश की राजधानी लखनऊ का सफर करने वालों के लिए बरेली वाया हरदोई- लखनऊ का सफर काफी सस्ता है. इस रोड पर एक भी टोल नहीं है.इससे रहागीरों को काफी राहत मिलेगी.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version