Loading election data...

आज रात सौर मंडल में एक ब्लास्ट से गायब होगा सबसे चमकीला सितारा, आकाश में दिखेगा ‘ग्रहण’ जैसा दुर्लभ नजारा

आज आसमान में एक अनोखी घटना देखने को मिलेगी. यह अनोखी घटना में आसमान का सबसे चमकता सितारा बेटेल्गेयूज गायब हो जाएगा. आज इस घटना को पूरी दुनिया के लोग देख सकेंगे. वैज्ञानिकों की मानें तो यह अपने आप में एक कभी न भूलने वाला पल होगा.

By Radheshyam Kushwaha | December 11, 2023 11:34 AM

आसमान में आज रात एक अद्भुत नाजारा देखने को मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आसमान में आज रात एक ब्लास्ट होगा, इस ब्लास्ट से एक सबसे चमकता सितारा आज आसमान से गायब हो जाएगा. हालांकि इस घटना के दौरान रात के समय आकाश में चमकने वाला सबसे बड़ा और सबसे चमकीला सितारा कुछ पलों के लिए गायब होगा. क्षण भर के लिए यह सितारा इसलिए गायब होगा, क्‍योंकि एक उल्‍कापिंड उसके सामने से गुजरेगा, इस घटना की वजह से दुनिया एक ऐसे ग्रहण के बारे में जानेगी, जिसके बारे में कभी सुना भी नहीं गया था. बता दें आसमान में यह दुर्लभ नजारा 11 दिसंबर 2023 दिन सोमवार की देर रात से आकाश में दिखना शुरू होगा और मंगलवार को तड़के तक इसे देखा जा सकेगा.

कहां-कहां दिखेगा ये अद्भुत नजारा

दुर्लभ खगोलीय घटना को मध्य एशिया के ताजिकिस्तान और आर्मेनिया से लेकर तुर्की, ग्रीस, इटली और स्पेन तक, मियामी और फ्लोरिडा कीज और अंत में एक छोटे रास्‍ते से गुजरते समय मैक्सिको के कुछ हिस्‍सों में भी इसे देखा जा सकेगा, इस दौरान आपको ग्रहण जैसा नजारा देखने को मिलेगी. वैज्ञानिक इसे ओरायन तारामंडल में एक लाल विशाल सितारे के तौर पर जानते हैं, जो उल्‍कापिंड इसके सामने से गुजरेगा उसे लियोना कहा जा रहा है. यह मंगल और बृहस्पति के बीच मुख्य उल्‍कापिंड बेल्ट में धीरे-धीरे घूमने वाली, आयताकार अंतरिक्ष चट्टान है.

700 मिलियन मील से ज्‍यादा तारे का व्‍यास

यह एक दुर्लभ खगोलीय घटना अंतरिक्ष विज्ञान में रुचि रखने वाले लोगों को आकर्षित किया है. यह घटना वैज्ञानिकों का ध्यान भी अपनी तरफ खींच रहा है, इस सितारा का नाम बेटेल्गेयूज बताया जा रहा है. बेटेल्‍गेयूज वह सितारा है जो रात में आसमान में सबसे तेज चमकता है, इस सितारे में विस्फोट होने वाला है. यह सुपरनोवा में जाने के लिए तैयार है. वैज्ञानिकों की मानें तो पिछले कुछ समय से इसका व्‍यवहार काफी अनियमित है. बताया जा रहा है कि इस तारे का व्‍यास 700 मिलियन मील से ज्‍यादा है, इसे अपने खास नारंगी रंग के लिए जाना जाता है. खगोल विज्ञानियों ने इसे सबसे बड़े ज्ञात सितारों में से एक माना है.

Also Read: Shukra Shani Yuti: 30 साल बाद कुंभ राशि में शुक्र और शनि होंगे एक साथ, 2024 में इन लोगों की चमकेगी किस्मत
इस घटना को लेकर वैज्ञानिकों में उत्‍सुकता

इस ग्रहण के जरिए बेटेल्‍गेयूज और लियोना के बारे में और ज्‍यादा जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं. यह ग्रहण 15 सेकेंड से ज्‍यादा नहीं होगा, इस साल सितंबर में स्पेन के वैज्ञानिकों की टीम ने अनुमान लगाया था कि उल्‍कापिंड करीब 34 मील चौड़ा और 80 किलोमीटर लंबा हो सकता है. उल्‍कापिंड पूरे तारे को गायब कर देगा, जिससे पूर्ण ग्रहण होगा. इसका सिर्फ कुछ हिस्‍सा ही कवर होगा. अगर यह पूर्ण ग्रहण है, तो वैज्ञानिकों को नहीं मालूम है कि तारा कितने सेकंड में पूरी तरह से गायब होगा. उस स्थिति में तारा 10 सेकेंड में ही पूरी तरह से गायब हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version