16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Top 10 Online Games: ये हैं दुनिया के 10 सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स, देखें पूरी लिस्ट

Top 10 Online Games: आज हम आपको 10 ऐसे ऑनलाइन गेम्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें दुनिया में सबसे ज्यादा खेला और पसंद किया जाता है. अगर आप भी एक गेमर हैं तो यह खबर आपके लिए काफी मजेदार और रोमांचक साबित होने वाली है. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर

Undefined
Top 10 online games: ये हैं दुनिया के 10 सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स, देखें पूरी लिस्ट 12

Top 10 Online Games: आज की यह स्टोरी उन सभी के लिए काफी मजेदार होने वाली है जिन्हें ऑनलाइन गेम्स का शौक है. आज हम आपको उन ऑनलाइन गेम्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें दुनियाभर में सबसे ज्यादा खेला और पसंद किया जाता है. अगर आ भी ऑनलाइन गेम्स खेलते हैं तो इस स्टोरी को पढ़ने के बाद आप भी इन गेम्स के बारे में विस्तार से जान पाएंगे. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

Undefined
Top 10 online games: ये हैं दुनिया के 10 सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स, देखें पूरी लिस्ट 13

10. Division 2

Division 2 एक मल्टीप्लेयर ऑनलाइन एक्शन रोल-प्लेइंग वीडियो गेम है. इस गेम में प्लेयर्स को ओब्जेक्टिव्स को पूरा करने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत होती है। नये Division 2 को पूरा करने के लिए आठ प्लेयर्स की जरूरत पड़ती है.

Undefined
Top 10 online games: ये हैं दुनिया के 10 सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स, देखें पूरी लिस्ट 14

9. Splatoon 2

स्पलैटून 2 आपको थर्ड पर्सन या मल्टीप्लेयर कैरेक्टर के रूप में खेलने की आजादी देता है. फिर भी, सिंगल प्लेयर मोड में इस गेम को खेलना भी संभव है. टर्फ वॉर इसकी यूनिक स्टाइल का नाम है. इस गेम को 4v4 टीम के रूप में खेलना संभव है, और इस दौरान कुछ बैटल्स होने की भी संभावना है.

Undefined
Top 10 online games: ये हैं दुनिया के 10 सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स, देखें पूरी लिस्ट 15

8. Fortnite Battle Royale

फ़ोर्टनाइट बैटल रॉयल 100 प्लेयर्स को फर्स्ट प्लेस के लिए कंपीट करने देता है. यह गेम वायरल है, जिसे करीब 50 लाख लोग एक साथ खेल रहे हैं. यह गेम आपको एक दीवार बनाने या अन्य एलिमेंट्स को इकट्ठा करने की अनुमति देता है. आप अगर चाहें तो इस गेम को अकेले या ग्रुप में खेल सकते हैं.

Undefined
Top 10 online games: ये हैं दुनिया के 10 सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स, देखें पूरी लिस्ट 16

7. Apex Legends

एपेक्स लीजेंड्स एक मल्टीप्लेयर गेम है जिसमें 23 प्लेयर्स की टीमें एक आइलैंड पर उतरती हैं. गेम एरिया से बाहर जाते समय उन्हें किसी अन्य खिलाड़ी के लिए हथियार और सप्लाइज ढूंढनी होंगी. जिनकी मदद से यह गेम सबसे ज्यादा एडवेंचर से भरा वीडियो गेम बन गया है. इस ऑनलाइन गेम को कोई भी खेल सकता है.

Undefined
Top 10 online games: ये हैं दुनिया के 10 सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स, देखें पूरी लिस्ट 17

6. Hearthstone

Hearthstone, दो लोगों के बीच एक डिजिटल कार्ड गेम है, जिसमें 30 कार्डों के एक समायोजित डेक का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें एक यूनिक पावर या चुना हुआ हीरो भी होता है. गेम जीतने के लिए हर प्लेयर को दूसरे पर हमला करना होगा. यह क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म है, इसलिए प्लेयर्स किसी भी सपोर्टेड डिवाइस पर खेल सकते हैं.

Undefined
Top 10 online games: ये हैं दुनिया के 10 सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स, देखें पूरी लिस्ट 18

5. DOTA 2

DOTA 2, एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम है जिसे ब्लिज़र्ड एंटरटेनमेंट द्वारा बनाया गया था. यह दो प्लेयर्स के बीच खेला जाता है. हर प्लेयर को अपने फैन बेस का बचाव करना होगा. इस गेम में हर प्लेयर से अलग-अलग एक्सपीरियंस प्राप्त करने की अपेक्षा की जाती है.

Undefined
Top 10 online games: ये हैं दुनिया के 10 सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स, देखें पूरी लिस्ट 19

4. League of Legends

अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें, लीग ऑफ लीजेंड्स सबसे पुराने गेम्स में से एक है, फिर भी यह हमारे पसंदीदा गेम्स में से एक है. प्लेयर्स चैम्पियनशिप कैरेक्टर्स को कंट्रोल करता है जिन्हें हर मैच के लिए चुना जाना चाहिए. बता दें इस गेम में एक मैच एवरेज 20 से 50 मिनट तक चलता है.

Undefined
Top 10 online games: ये हैं दुनिया के 10 सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स, देखें पूरी लिस्ट 20

3. Minecraft

Minecraft एक 3D कंप्यूटर गेम है, जिसमें मकसद और अधिग्रहण के बारे में कोई डिटेल्स नहीं दिए जाते है. वे वह कर सकते हैं जो उन्हें करने की जरूरत है. यह गेम कुछ जानवरों और व्यक्तियों के निर्माण के इर्द-गिर्द घूमता रहता है. भोजन के साथ-साथ प्लेयर्स को कुछ ब्लॉक बनाने की जरूरत होती है.

Undefined
Top 10 online games: ये हैं दुनिया के 10 सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स, देखें पूरी लिस्ट 21

2. Counter Strike Global Offensive

यह एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर फर्स्ट पर्सन शूटिंग वीडियो गेम है. इस गेम में दो टीमें एक-दूसरे के खिलाफ कम्पीट करती हैं. यह गेम प्लेयर्स को दुश्मन की मुख्य इमारत को नष्ट करने के लिए मिलकर काम करने की आजादी देता है.

Undefined
Top 10 online games: ये हैं दुनिया के 10 सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स, देखें पूरी लिस्ट 22

1. PUBG

PUBG एक रीयलिस्टिक ऑनलाइन गेम है. यह कहना गलत नहीं होगा कि यह गेम संभवतः ग्रह पर सबसे अधिक खेला जाने वाला गेम है. मैच में 100 प्लेयर्स की दो टीमें शामिल हैं. उन्हें एक-दूसरे को मारना होगा और अंत तक जीवित रहना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें