Top 4 Beautiful Villages: ये हैं भारत के 4 सबसे खूबसूरत और बेस्ट गांव, लाइफ में एक बार जरूर जाएं घूमने

Top 4 Beautiful Villages In India: अगर आप शहर में रहते हैं और ऐसी जगह घूमने की सोच रहे हैं जहां आपको गांव वाली फीलिंग चाहिए तो हम आपको बताएंगे भारत में मौजूद सबसे खूबसूरत और बेस्ट गांवों के बारे में.

By Shweta Pandey | January 23, 2024 4:15 PM
undefined
Top 4 beautiful villages: ये हैं भारत के 4 सबसे खूबसूरत और बेस्ट गांव, लाइफ में एक बार जरूर जाएं घूमने 7

Top 4 Beautiful Villages In India: भारत का कल्चर और रीति-रिवाज पूरी दुनियाभर में मशहूर है. भारतीय सभ्यता एक लम्बे समय तक विकसित हुई है और इसने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है, जिसमें कला, संगीत, नृत्य, शिक्षा, विज्ञान और धार्मिकता शामिल हैं. हमारे देश में कुछ ऐसी भी जगहें हैं जो बेहद शांत और सुंदर हैं. अगर आप शहर में रहते हैं और ऐसी जगह घूमने की सोच रहे हैं जहां आपको गांव वाली फीलिंग चाहिए तो हम आपको बताएंगे भारत में मौजूद सबसे खूबसूरत और बेस्ट गांवों के बारे में.

Top 4 beautiful villages: ये हैं भारत के 4 सबसे खूबसूरत और बेस्ट गांव, लाइफ में एक बार जरूर जाएं घूमने 8
कसोल

हिमाचल प्रदेश में एक छोटे से पहाड़ी पर स्थित कसोल बेहद खूबसूरत गांव है. यह एक अनूठा स्थान है जो अपनी प्राकृतिक सौंदर्य, शांति और आध्यात्मिक वातावरण के लिए प्रसिद्ध है. हरियाली से भरपूर घाटी में स्थित यहां गांव पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है. आप यहां नदी किनारे बैठकर शांति का आनंद ले सकते हैं.

Also Read: नॉर्थ ईस्ट घूमने का बना रहे हैं प्लान तो IRCTC लाया है एक शानदार टूर पैकेज, जानें किराया और पूरी डिटेल
Top 4 beautiful villages: ये हैं भारत के 4 सबसे खूबसूरत और बेस्ट गांव, लाइफ में एक बार जरूर जाएं घूमने 9
नुब्रा वैली

अगर आप भारत में ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं. जहां आपको शांति मिल सकते हैं आप नुब्रा वैली जा सकते हैं. यह लद्दाख में स्थित एक बेहद खूबसूरत घाटी है. जो अपनी प्राकृतिक सौंदर्य, बर्फीले पहाड़ों के लिए प्रसिद्ध है.

Also Read: Nainital Tourist Places: नैनीताल में घूमने के लिए ये हैं बेस्ट जगह
Top 4 beautiful villages: ये हैं भारत के 4 सबसे खूबसूरत और बेस्ट गांव, लाइफ में एक बार जरूर जाएं घूमने 10
मुन्नार

भारत में घूमने के लिए बेस्ट गांव खोज रहे हैं तो मुन्नार जा सकते हैं. यह केरल में स्थित एक बेहद सुंदर हिल स्टेशन है. यहां चारों ओर चाय के बागान देखने को मिल जाएंगे. इस जगह शांति इतनी है कि आप अपनी सारी आप टेंशन को भूल जाएंगे. मुन्नार में आप बोटिंग भी कर सकते हैं.

Also Read: Ranchi Famous Places: ये हैं रांची में घूमने लायक 5 जगहें, बूढ़े होने से पहले घूम आएं
Top 4 beautiful villages: ये हैं भारत के 4 सबसे खूबसूरत और बेस्ट गांव, लाइफ में एक बार जरूर जाएं घूमने 11
पंगोट

उत्तराखंड में स्थित पंगोट एक छोटा से गांव है. जो नैनीताल से लगभग 13 किलोमीटर दूर पर स्थित है. यह बेहद शांत जगह है. यहां पक्षियों की लगभग 500 प्रजातियां पाई जाती हैं. अगर आप पक्षी प्रेमी हैं तो यहां जा सकते हैं. इसके अलावा इस गांव में आप बर्ड वॉचिंग और ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं. यहांसे सनसेट का भी खूबसूरत नजारे का आनंद आप ले सकते हैं.

Also Read: Tourist Places Of Ooty: ऊटी में घूमने के लिए ये हैं टॉप 5 पर्यटन स्थल, जल्द बना लें प्लान

Next Article

Exit mobile version