25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hill Stations Near Panchkula: पंचकूला के आसपास में हैं ये टॉप बेस्ट हिल स्टेशन, इस वीकेंड यहां करें विजिट

Hill Stations Near Panchkula: पंचकूला के आसपास मौजूद कुछ बेहतरीन हिल स्टेशन मौजूद है. जहां आपको एक बार जरूर घूमने जाना चाहिए. आइए जानते हैं विस्तार से.

Hill Stations Near Panchkula: पंचकूला, हरियाणा राज्य का एक शहर है जो चंडीगढ़ शहर के समीप स्थित है. यह एक सुरक्षित, विकसित और बेहद खूबसूरत नगर है जो चंडीगढ़ ट्राइसिटी के हिस्से के रूप में विकसित हुआ है. आज हम आपको पंचकूला के आसपास मौजूद कुछ बेहतरीन हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे. जहां आपको एक बार जरूर घूमने जाना चाहिए.

कसौली

कसौली हिमाचल प्रदेश में एक पहाड़ी स्थल है जो पर्वतीय श्रृंग पर स्थित है. यह एक पर्यटन स्थल है जो अपनी प्राकृतिक सौंदर्य, शांति और ठंडक के लिए प्रसिद्ध है. कसौली, सोलन जनपद के तहसील का एक हिस्सा है और यहां का वातावरण शीतल और आम तौर से शांतिपूर्ण है. बात करें इसकी खासियत की तो कसौली की ऊचाई 1,927 मीटर (6,322 फीट) है और यह वैशिष्ट श्रृंग में स्थित है, जो ब्रिटिश बहादुर लोग के लिए एक ब्रिटिश आरामदायक स्थल था. कसौली में स्थित विभिन्न धार्मिक स्थलों, अद्भुत दृश्यों और यहां का मिलाजुला मौसम, बाग-बगिचे, रोमांटिक वातावरण लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. बता दें कि पंचकूला से कसौली की दूरी लगभग 58 किमी है.

Also Read: Happy New Year 2024: यूपी में साल का पहला दिन मनाएं इन फेमस स्थानों पर, जल्दी बनाएं प्लान
नाहन

नाहन हिमाचल प्रदेश में स्थित एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. यह सोलन जनपद में स्थित एक पर्यटन स्थल है. यह एक पहाड़ी शहर है जो सुलह नदी के किनारे बसा हुआ है और इसकी ऊचाई लगभग 1,440 मीटर (4,720 फीट) है. नाहन को इसकी ठंडक, प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है. यहां पर एक से बढ़कर ऐतिहासिक और पर्यटन स्थल हैं, जैसे कि रेन्जी दरबार, छोटा कांबा, कास बाहीनी देवी मंदिर और जम्बुद्वीप. यहां के मार्केट्स भी पर्यटकों के बीच विख्यात हैं. यहां पर्यटक ट्रेकिंग, हाइकिंग और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने आते हैं. बात करें दूरी की तो पंचकूला से नाहन की दूरी करीब 80 किमी है. बता दें आपको एक बार जरूर यहां घूमने जाना चाहिए.

सोलन

सोलन हिमाचल प्रदेश का एक जनपद और नगर पालिका है जो पहाड़ों में स्थित है. यह जनपद हिमाचल प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में स्थित है और इसका प्रशासनिक मुख्यालय भी सोलन शहर है. सोलन एक उद्योगिक और व्यापारिक केंद्र भी है, जिसे हिमाचल प्रदेश के विभिन्न भागों से उद्यमिता और निवेशकों के लिए आकर्षक बनाता है. सोलन पर्याटन स्थल के रूप में भी प्रसिद्ध है, और इसके आस-पास के क्षेत्रों में प्राकृतिक सौंदर्य, वन्यजन और ऐतिहासिक स्थल हैं. सोलन नगर एक शांत और प्राकृतिक माहौल के साथ है जो पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है. इसके आस-पास के क्षेत्रों में ट्रेकिंग, हाइकिंग और बर्फबारी की विभिन्न गतिविधियों का आनंद लिया जा सकता है. पंचकूला से सोलन की दूरी करीब 66 किमी है.

Also Read: Happy New Year 2024: लखनऊ की इन पार्कों में सेलिब्रेट करें अपना नया साल, सैलानियों की उमड़ती है भीड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें