14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : कानपुर में हाईवे पर पिकअप और ट्राले की भीषण टक्कर, चार लोगों की मौत , 9 से अधिक घायल

हादसे में घायल लेागों को स्थानीय अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हादसा बिधनू थाना क्षेत्र के अफजलपुर स्थित सागर हाईवे के पास हुआ है. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर के अफजलपुर गांव में बुधवार की शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया. अफजलपुर गांव के पास हुए इस हादसा में यात्रियों से भरा पिकअप वाहन की ट्राले से टक्कर हो गई. आमने- सामने की इस भीषण भिडंत में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई है. बच्चों और महिलाओं सहित नौ से अधिक लेाग घायल हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हताहतों के बचाव का कार्य शुरू कर दिया है. हादसे में घायल लेागों को स्थानीय अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हादसा बिधनू थाना क्षेत्र के अफजलपुर स्थित सागर हाईवे के पास हुआ है. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

Undefined
Up news : कानपुर में हाईवे पर पिकअप और ट्राले की भीषण टक्कर, चार लोगों की मौत , 9 से अधिक घायल 3
घाटमपुर की तरफ जा रही थह पिक-अप

कानपुर से घाटमपुर की तरफ जा रही पिक-अप और घाटमपुर से नौबस्ता की तरफ जा रही डम्फर में अफजलपुर मोड़ थाना क्षेत्र बिधनू में टक्कर हो गयी.जिसमें 4 लोगों की मृत्यु हो गयी है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,वहीं 9 लोग घायल हैं जिनको इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Undefined
Up news : कानपुर में हाईवे पर पिकअप और ट्राले की भीषण टक्कर, चार लोगों की मौत , 9 से अधिक घायल 4
हादसे में इनकी हुई मौत

सादिक (55 साल),सहनाज (45 साल) हाजरा(42 साल) ,गोलू (4 साल)

घायलों के नाम

1.शिव देवी पत्नी जय सिंह निवासी हरंशपुर उम्र 27 वर्ष

2.अज्ञात उम्र 40 वर्ष

3.अनीस अहमद पुत्र रफीक नि0 घाटमपुर उम्र 34 वर्ष

4.नसरुद्दीन उम्र 27 वर्ष

5.कुदरत पुत्र शकील नि0 कमालपुर उम्र 44 वर्ष

6.फुकरान पुत्र अच्छन नि0 छालपुर उम्र 27 वर्ष

7.मुस्तकीम पुत्र चांदबाबू नि0 घाटमपुर उम्र 23 वर्ष

8.सदाम पुत्र छुन्ने नि0 घाटमपुर उम्र 27 वर्ष

9.शिफा पुत्री तौफीक उम्र 1.5 वर्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें