‘तोरबाज’ निर्देशक गिरीश मलिक के बेटे ने की थी आत्महत्या, पुलिस ने किया अहम खुलासा

फिल्म निर्माता गिरीश मलिक ने 18 मार्च को होली के दिन अपने 17 वर्षीय बेटे मन्नान को खो दिया. पहले यह बताया गया था कि मन्नान मुंबई में अपनी इमारत की 5 वीं मंजिल से गिर गये थे

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2022 2:58 PM

फिल्म निर्माता गिरीश मलिक ने 18 मार्च को होली के दिन अपने 17 वर्षीय बेटे मन्नान को खो दिया. पहले यह बताया गया था कि मन्नान मुंबई में अपनी इमारत की 5 वीं मंजिल से गिर गये थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन दुर्भाग्य से उनकी मौत हो गई. अब टाइम्स ऑफ इंडिया की अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि मन्नान की मौत आत्महत्या से हुई जब उनके पिता ने उन्हें शराब पीने से रोक दिया था.

रिपोर्ट के अनुसार, गिरीश के बेटे मन्नान होली खेलने के बाद दोपहर को घर वापस आ गये थे. लेकिन वह मुंबई के ओबेरॉय स्प्रिंग्स में स्थित अपनी इमारत की पांचवीं मंजिल से गिर गए. मन्नान को कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया न जा सका.

ईटाइम्स ने अब पुलिस से पुष्टि की है कि गिरीश मलिक के बेटे ने जानबूझकर इमारत से छलांग लगाई थी. यह आत्महत्या का मामला है. बताया जा रहा है कि उनका पोस्टमार्टम आज 20 मार्च को सिद्धार्थ अस्पताल में किया गया और दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ईटाइम्स से बात करते हुए अंबोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बंदोपंत बंसोड़े ने कहा, “मन्नान होली खेलने के बाद कुछ ड्रिंक पीकर घर आया था. हालांकि, वह घर पर भी शराब पीता रहा. उनके पिता ने उनसे कहा कि वो और शराब न पीयें लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड‍़ा. वो बेहद उत्तेजित हो गये, जिसके बाद उन्होंने खिड़की तोड़ दी और छलांग लगा दी. इससे पहले, मन्नान अपनी मां के साथ भी आक्रामक हो गया थे. जब भी वह पीता था, तो वह अक्सर खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाता था. बताया जा रा है कि जब उसके पिता कमरे से चले गए तो वह खिड़की से कूद गये.”

Also Read: अनुष्का शर्मा अपने प्रोडक्शन हाउस Clean State Filmz से हुईं अलग, भाई कर्णेश को सौंपी बागडोर

मन्नान की मौत की खबर के बारे में निर्देशक गिरीश मलिक के साथी पुनीत सिंह ने पुष्टि की. पुनीत ने बताया कि, मलिक के बेटे का निधन हो गया है, लेकिन मैं इस समय कुछ नहीं कह सकता कि रियल में क्या हुआ था. उन्होंने आगे कहा कि, हम बोलने की स्थिति में नहीं है.

Next Article

Exit mobile version