Loading election data...

Aligarh News: मतदाता जागरूकता के लिए मशाल दौड़, लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज कराने की तैयारी

सभी ब्लॉक से मशाल लेकर धावक रामघाट कल्याण मार्ग स्थित अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम तक पहुंचेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2021 11:56 AM

Aligarh News: आगामी 10 दिसंबर को अलीगढ़ में विशाल मशाल दौड़ का आयोजन किया जाएगा. लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए जनपद के सभी ब्लॉक से मशाल लेकर धावक रामघाट कल्याण मार्ग स्थित अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम तक पहुंचेंगे. मशाल दौड़ का आयोजन मतदाता जागरूकता के लिए किया जाना है.

10 दिसंबर को विशाल मशाल दौड़

मतदाता जागरूकता के लिए विशाल मशाल दौड़ का आयोजन आगामी 10 दिसंबर को किया जाएगा. जनपद के टप्पल, चण्डौस, खैर, गौंडा, जवां, गंगीरी, इगलास, बिजौली, अकराबाद से प्रातः 7 बजे से धावक हाथ में मशाल लेकर अलीगढ़ के रामघाट कल्याण मार्ग स्थित अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम तक शाम 7 बजे तक पहुंचेंगे.

मशाल दौड़ के लिए अधिकारी रहेंगे तैनात

रास्ते में हर एक किलोमीटर पर शासकीय कर्मी, ग्रामीण, एनआरएलएम के सदस्य, आंगनबाड़ी, आशा कर्मी तैनात रहेंगे. मशाल दौड़ के रास्ते में पड़ने वाले प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर बच्चे मशाल दौड़ का अभिवादन करेंगे. मशाल दौड़ के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने ब्लॉक के नाामित शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशकों के साथ सुबह 6 बजे ही उपस्थित रहेंगे.

इन गांवों से शुरू होकर 641 किमी तय करेगी मशाल दौड़

  • टप्पल ब्लॉक में पखोदना से मुख्यालय तक 30 किमी

  • खैर- लौधा ब्लाक में फतेहरपुर राजपुर से मुख्यालय तक 87 किमी

  • इगलास-लोधा ब्लाक में मांकरौल से मुख्यालय तक 70 किमी

  • गौडा-लोधा ब्लाक में तलेसरा से मुख्यालय तक 88 किमी

  • अकराबाद-धनीपुर ब्लाक में सिकंदरपुर से मुख्यालय तक 86 किमी

  • बिजौली-अतरौली-धनीपुर ब्लाक में सांकरा से मुख्यालय तक 90 किमी

  • गंगीरी-धनीपुर ब्लाक में आलमपुर फतेहपुर से मुख्यालय तक 58 किमी

  • जवां ब्लाक में पोथी से मुख्यालय तक 52 किमी

  • चंडौस-लोधा ब्लाक में रूपनगर से मुख्यालय तक 80 किमी

रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version