Loading election data...

झारखंड : दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह की अतिथि बनेंगी तोरपा के एफपीओ की बोर्ड दीदी

गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने का निमंत्रण मिलने पर एफपीओ की अध्यक्ष एतवारी देवी ने कहा कि यह एफपीओ के लिए गौरव की बात है. इससे एफपीओ से जुड़ी महिला कृषक खुश हैं. उन्होंने कहा कि एफपीओ किसानों के विकास लिए काम कर रहा है.

By Mithilesh Jha | January 6, 2024 7:46 PM

झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड की फार्मर्स प्रोड्यूसर्स ऑर्गनाइजेशन (एफपीओ) की दीदियों को इस बार नई दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की अतिथि के रूप में बुलाया गया है. एफपीओ तोरपा महिला कृषि बागवानी स्वावलंबी सहकारी समिति की बोर्ड दीदी इस प्रतिष्ठित समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि बुलाई गईं हैं. देश भर के अलग-अलग हिस्सों में बेहतर काम करने वाले एफपीओ के सदस्यों को गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित किया गया है. तोरपा एफपीओ की अध्यक्ष एतवारी देवी, सचिव पुष्पा तोपनो के अलावा एमलेन बारला, श्यामा देवी, बहामनी भेंगरा, मंजुला कुजूर, आश्रिता देवी, आईलेन तोपनो, पूनम तोपनो तथा प्यारी आईंद दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगी. सभी 25 जनवरी को दिल्ली पहुंचेंगी.

गौरव की बात है : एतवारी देवी

गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने का निमंत्रण मिलने पर एफपीओ की अध्यक्ष एतवारी देवी ने कहा कि यह एफपीओ के लिए गौरव की बात है. इससे एफपीओ से जुड़ी महिला कृषक खुश हैं. उन्होंने कहा कि एफपीओ किसानों के विकास लिए काम कर रहा है. आगे भी अपने कार्य को आगे बढ़ाएगा.

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस 2022: बागवानी, जैविक खेती से समृद्धि की ओर बढ़े तोरपा प्रखंड के किसान

देश के उत्कृष्ट एफपीओ में शुमार

तोरपा महिला कृषि बागवानी स्वावलंबी सहकारी समिति देश के बेस्ट 75 एफपीओ में शुमार है. इसकी स्थापना 21 सितंबर 2020 को की गयी थी. वर्तमान में इस एफपीओ का टर्नओवर करीब 1.5 करोड़ रुपए है. इस एफपीओ से 3,300 किसान जुड़े हैं.

Next Article

Exit mobile version