13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Nagar Nikay Chunav: अलीगढ़ में 18 नगर निकायों से कुल 1598 प्रत्याशी करेंगे जोर आजमाइश, चुनाव चिन्ह हुआ जारी

अलीगढ़ कलेक्ट्रेट में चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को वैध प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आंवटित किए गए. 18 नगर निकायों में कुल 1598 प्रत्याशी विभिन्न पदों के लिए जोर आजमाइश करेंगे.

अलीगढ़ : यूपी के अलीगढ़ कलेक्ट्रेट में चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को वैध प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आंवटित किए गए. जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने आरओ कक्ष पहुंचकर सभी आरओ-एआरओ को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार चुनाव चिन्हों का नियमानुसार आवंटन सुनिश्चित करें. उन्होंने चुनाव चिन्ह आवंटन में सावधानी बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि जरा सी गलती से पूरा निर्वाचन प्रक्रिया खराब हो सकती है.

अलीगढ़ नगर निकाय चुनाव में 1598 प्रत्याशी मैदान में

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि कोई भी चुनाव छोटा या बड़ा नहीं होता है. चुनाव लोकतंत्र का उत्सव होता है. जिसमें सभी के बराबर की भागेदारी होनी चाहिए.

सहायक चुनाव अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि नगर निगम में महापौर पद के लिए 13, पार्षद के लिए 471, दोनों नगर पालिका परिषदों में अध्यक्ष पद के लिए 21 एवं सभासद पद के लिए 215 प्रत्याशी मैदान हैं. इसी प्रकार कुल 15 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 110 प्रत्याशी एवं सभासद पद के लिए 768 समेत पूरे नगर निकाय चुनाव में कुल 1598 प्रत्याशी विभिन्न पदों के लिए जोर आजमाइश करेंगे.

महापौर प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह

नगर निगम अलीगढ़ से महापौर पद के कुल 13 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह के रूप में दिया गया है. वहीं भाजपा से प्रशान्त सिंघल को कमल का फूल, सपा से जमीरउल्लाह खान को साइकिल, बसपा से सलमान शाहिद को हाथी, कांग्रेस से चन्द्र प्रकाश गौतम को हाथ का पंजा, आम आदमी पार्टी से राजकुमार लोधी को झाड़ू, एआईएमआईएम से गुफरान नूर को पतंग और लोकदल से दिलीप कुमार शर्मा को गन्ना किसान चिन्ह दिया गया है.

वहीं निर्दलीय प्रत्याशी कुंवर पाल सिंह को पहिया, दीपक कुमार कश्यप को तलवार, एलबी दयाशंकर को फूल और घास, राजेश कुमार शर्मा को हल और सरला देवी को पानी का नल का चुनाव चिन्ह आवंटन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें