Loading election data...

PHOTOS: 22 दिसंबर से आईआरसीटीसी के साथ करिए भूटान की सैर, जानिए कितने होंगे खर्च

IRCTC Bhutan Tour Package 2023: वैसे तो आए दिन आईआरसीटीसी शानदार टूर पैकेज लेकर आता रहता है. इस बार अगर आप भूटान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी एक बार फिर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको कम दाम में भूटान घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं विस्तार से.

By Shweta Pandey | November 14, 2023 12:10 PM
undefined
Photos: 22 दिसंबर से आईआरसीटीसी के साथ करिए भूटान की सैर, जानिए कितने होंगे खर्च 5

IRCTC Bhutan Tour Package 2023: वैसे तो आए दिन आईआरसीटीसी शानदार टूर पैकेज लेकर आता रहता है. इस बार अगर आप भूटान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी एक बार फिर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको कम दाम में भूटान घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं विस्तार से.

Photos: 22 दिसंबर से आईआरसीटीसी के साथ करिए भूटान की सैर, जानिए कितने होंगे खर्च 6

भूटान टूर पैकेज

आईआरसीटीसी आपको भूटान घूमने का मौका दे रहा है. इस बात को तो सब जानते हैं कि भूटान दुनिया में एकमात्र ऐसा देश है, जो कि कार्बन नेगेटिव है. इसकी प्राकृतिक खूबसूरती दुनिया भर से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम ब्यूटीफुल भूटान है. जिसमें आपको 9 रात और 10 दिन तक यहां घूमने का मौका मिलेगा.

Also Read: Darjeeling Famous Places: दार्जिलिंग में घूमने का सबसे अच्छा समय कौन सा है, इन जगहों पर सैर करना न भूलें
Photos: 22 दिसंबर से आईआरसीटीसी के साथ करिए भूटान की सैर, जानिए कितने होंगे खर्च 7

कब से शुरू है यह टूर पैकेज

आईआरसीटीसी के ब्यूटीफुल भूटान टूर पैकेज की शुरुआत अगले महीने 22 दिसंबर 2023 को कोलकाता से हो रही है. कंचन कन्या एक्सप्रेस ट्रेन से आपको कोलकाता से भूटान ले जाया जाएगा. इस पैकेज में ही आपको ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर और रुकने के लिए होटल की सुविधा दी जाएगी. इस टूर पैकेज में आपको इंश्योरेंस भी दी जा रही है.

Photos: 22 दिसंबर से आईआरसीटीसी के साथ करिए भूटान की सैर, जानिए कितने होंगे खर्च 8

क्या है खर्च

बात करें भूटान टूर पैकेज के किराए कि करें तो अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 76,700 खर्च देने होंगे. दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 58,300 रुपये किराये देने होगा. तीन लोगों के साथ जा रहे हैं तो आपके प्रति व्यक्ति 53,100 रुपये किराया देना होगा.

Also Read: भारत में बर्फबारी के लिए मशहूर हैं ये जगहें, ठंड में फैमिली और फ्रेंड्स के साथ जरूर जाएं घूमने, देखें List

Next Article

Exit mobile version