Weekend Tourist Places: इस वीकेंड फैमिली और फ्रेंड के साथ इन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर
Weekend Tourist Places: शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे अपने वीकेंड का इंतजार नहीं रहता होगा. पूरे सप्ताह काम करने के बाद जब वीकेंड आता है तो लोग पहले से ही अपनी फैमिली और फ्रेंड के साथ घूमने का प्लान बना लेते हैं. हम आपको बताएंगे इस वीकेंड आपको कहां-कहां घूमने जाना चाहिए.
Weekend Tourist Places: शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे अपने वीकेंड का इंतजार नहीं रहता होगा. पूरे सप्ताह काम करने के बाद जब वीकेंड आता है तो लोग पहले से ही अपनी फैमिली और फ्रेंड के साथ घूमने का प्लान बना लेते हैं. हम आपको बताएंगे इस वीकेंड आपको कहां-कहां घूमने जाना चाहिए.
तवांग
अगर आप इस वीकेंड चिल्ल करने के लिए खूबसूरत जगह खोज रहे हैं तो बता दें तवांग सबसे बेहतरीन प्लेस है. यह शहर अरुणाचल प्रदेश में है. यहां पर भारत का सबसे बड़ा बौद्ध मठ है. इसके अलावा तवांग में घूमने के लिए सेला पास, माधुरी और पेंगा टेंग त्सो है. जहां दूर-दूर से लोग आते हैं.
उदयपुर
इस वीकेंड आप अपनी फैमिली और फ्रेंड के साथ उदयपुर घूमने का प्लान बना सकते हैं. राजस्थान में स्थित यह शहर अपने इतिहास, संस्कृति और आकर्षक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. उदयपुर को झीलों का शहर भी कहा जाता है. यहां एक्सप्लोर करने के लिए आपको बहुत सारी जगहें मिल जाएँगी.
गोवा
गर्लफ्रेंड के साथ इस वीकेंड आप गोवा जाकर चिल्ल कर सकते हैं. यहां पर सबसे अधिक विदेशी पर्यटक आते हैं. चारों तरह से समुद्र से घिरा हुआ गोवा अपने सुंदर बीच के लिए जाना जाता है.
उड़ीसा
अपनी फैमिली के साथ आप उड़ीसा वीकेंड सेलिब्रेट करने जा सकते हैं. यहां पर कई लोकप्रिय पर्यटन स्थल हैं, जिनमें पुरी, कोणार्क और भुवनेश्वर सबसे प्रमुख हैं. पुरी के जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क के सूर्य मंदिर को देखने हर साल लाखों पर्यटक आते हैं.
नागालैंड
फैमिली के साथ आप नागालैंड में घूमने जा सकते हैं. यहां पर जूलॉजिकल पार्क, एओ बैपटिस्ट चर्च, डायजेफे क्राफ्ट विलेज, नागालैंड साइंस सेंटर, ग्रीन पार्क, रंगपहाड़ रिजर्व फॉरेस्ट और शिव मंदिर हैं.