Jharkhand News : पर्यटकों को लुभा रहा पतरातू डैम, खूबसूरती में चार चांद लगा रहे साइबेरियन पक्षी

पतरातू डैम में सैलानियों के लिए पर्यटन विभाग के द्वारा पर्यटकों के मनोरंजन के लिए पार्क समेत नौका विहार एवं ठहरने के लिए सरोवर बिहार की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा आसपास के ग्रामीणों द्वारा नौका विहार समेत मोटर बोट की व्यवस्था की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2021 5:48 PM

Jharkhand News, रामगढ़ न्यूज (अजय तिवारी) : पीटीपीएस का नलकारी डैम पिकनिक मनाने वालों के लिए पसंदीदा स्थल बन चुका है. डैम की प्राकृतिक छटा व मनोरम दृश्य से आकर्षित होकर लोग यहां मनोरंजन के लिए पहुंचते हैं. रामगढ़ जिले का पतरातू लेक रिजॉर्ट में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. साइबेरियन पक्षी पतरातू डैम की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं.

तीन ओर से ऊंची-ऊंची पहाड़ियों से घिरा पतरातू डैम जाड़े के मौसम में और भी मनोरम लगता है. जाड़े के दिनों में आए साइबेरियन पक्षी डैम की छटा में चार चांद लगाते हैं. डैम में सैलानियों के लिए पर्यटन विभाग के द्वारा पर्यटकों के मनोरंजन के लिए पार्क समेत नौका विहार एवं ठहरने के लिए सरोवर बिहार की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा आसपास के ग्रामीणों द्वारा नौका विहार समेत मोटर बोट की व्यवस्था की गई है.

Also Read: Jharkhand News : विस्फोटकों के साथ 3 सप्लायर गिरफ्तार, 5 लाख नकद जब्त, पुलिस को सूचना देने वाला ही निकला आरोपी

सैलानी अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों के साथ नौका बिहार का आनंद उठाते हैं. डैम से सटा मां पंचवाहिनी मंदिर क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है. यह क्षेत्र के लोगों के आस्था का केंद्र है. जहां पर्यटक मनोरंजन के साथ मां पंचवाहिनी मंदिर में पूजा अर्चना भी करते हैं.

Also Read: Chhath Puja 2021 : झारखंड में छठ की खुशियां मातम में बदलीं, नदी में नहाने के दौरान डूबने से 4 बच्चों की मौत

पतरातू लेक रिजॉर्ट आकर्षण का केंद्र है. यहां हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचे प्रवासी पक्षी डैम की छटा में चार चांद लगा रहे हैं. ये प्रवासी पक्षी प्रत्येक वर्ष ठंड के मौसम में पतरातू डैम पहुंचते हैं, जो पर्यटकों के मनोरंजन के साथ आकर्षण का केंद्र होते हैं. डैम के नीले पानी में इन प्रवासी पक्षियों की अठखेलियां देख पर्यटक काफी रोमांचित होते हैं. ये पक्षी नवंबर से लेकर मार्च तक पतरातू डैम क्षेत्र में रहते हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version