Tourist Places In Lucknow: लखनऊ में घूमने की सबसे अच्छी जगहें, यहां देखिए लिस्ट

Tourist Places In Lucknow: लखनऊ अपनी नजाकत और तहजीब के लिए भी फेमस है. इसके अलावा यहां पर घूमने के लिए बड़ा इमामबाड़ा, मरीन ड्राइव, चंद्रिका देवी मंदिर और गोमती नदी है. चलिए जानते हैं लखनऊ में घूमने वाली जगहों के बारे में.

By Shweta Pandey | August 28, 2023 4:13 PM

Tourist Places In Lucknow: नवाबों का शहर लखनऊ भारत के सबसे प्रसिद्ध शहरों में से एक है. गोमती नदी के किनारे बसा लखनऊ भारतीय इतिहास में घटित कई महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी भी है. इस शहर का इतिहास बहुत ही पुराना है. पहले इस शहर को लक्ष्मणपुर कहा जाता था. क्योंकि भगवान श्री राम के भाई लक्ष्मण जी इस शहर का राजा हुआ करते थे. लखनऊ अपनी नजाकत और तहजीब के लिए भी फेमस है. इसके अलावा यहां पर घूमने के लिए बड़ा इमामबाड़ा, मरीन ड्राइव, चंद्रिका देवी मंदिर और गोमती नदी है. चलिए जानते हैं लखनऊ में घूमने वाली जगहों के बारे में.

बड़ा इमामबाड़ा

लखनऊ में घूमने के लिए बड़ा इमामबाड़ा है. जिसे भूलभुलैया के नाम से भी जाना जाता है.  इसका निर्माण अवध के नवाब आसफ़उद्दौला द्वारा 1784 ई. में शुरू किया गया था. इस भव्य इमारत का गुंबदनुमा हॉल लगभग 50 मीटर लंबा और 15 मीटर ऊंचा है. इसके छत पर जाने के लिए लगभग 84 सीढ़ियां हैं. यहां दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं.

रूमी गेट

लखनऊ में घूमने के लिए सबसे बेस्ट है रूम गेट. अगर आप लखनऊ जा रहे हैं तो रूम दरवाजा जरूर जाए. इसे लखनऊ के चौथे नवाब आसफउद्दौला ने सन 1784 में बनवाया था. इसे तुर्की गेट भी कहा जाता है, जिसे बनाने में दो साल लग गए थे.

रेजीडेंसी, लखनऊ

लखनऊ में घूमने के लिए रेजीडेंसी सबसे अच्छी जगह है. इसका निर्माण 18वीं शताब्दी में ब्रिटिश रेजिडेंट जनरल के निवास के रूप में किया गया था, जो अवध के नवाब के दरबार में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के प्रतिनिधि थे. यहां आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं.

जनेश्वर मिश्र पार्क

जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ के गोमतीनगर एक्सटेंशन में स्थित है. यह पार्क करीब 376 एकड़ में फैला हुआ है. जनेश्वर मिश्र पार्क में लोग दूर-दूर से घूमने के लिए आते हैं. इस पार्क में विभिन्न पक्षी प्रजातियां हैं, जो लोगों के लिए मनोरंजन का केंद्र है. जनेश्वर मिश्र पार्क में हर साल सरकार लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च करती है. यहां आपको बोटिंग, नृत्य-मंच, फुटबॉल का मैदान, टेनिस कोर्ट, साइकल ट्रैक, जॉगिंग ट्रैक मिल जाएगा. जनेश्वर मिश्र पार्क में सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए हैं. इसके अलावा इस पार्क में एक कहानी घर भी बनाया गया है. जो पूरी तरह डिजिटल चीजों का इस्तेमाल करके बनाया गया है. ता दें जनेश्वर मिश्र पार्क 168 करोड़ रुपये (276,026.668 डॉलर) की लागत में तैयार किया गया था. यह पार्क लंदन के हाइड पार्क की तर्ज पर विकसित किया गया है.

Also Read: Lucknow Street Food: लखनऊ का टॉप स्ट्रीट फूड्स, जरूर करें ट्राई

लखनऊ लुलु मॉल

राजधानी लखनऊ में लुलु मॉल जरूर घूमने जाए. यह मॉल देश के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल्स में से एक है. लखनऊ का यह सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल 2.2 मिलियन वर्ग फुट में स्थित है. देश में कुछ सबसे बड़े ब्रांडों के शोरूम आपको इस मॉल में देखने को मिल जाएंगे. बता दें कि लुलु मॉल (Lulu को लुलु ग्रुप ने बनाया है. लुलु ग्रुप का मुख्यालय तो अबू धाबी (Abu Dhabi) में है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक भारतीय यूसुफ अली की ही ये कंपनी है. वह 1973 में अबू धाबी चले गए थे और अब यूएई (UAE) की ही नागरिकता हासिल कर चुके हैं. अगर आप लखनऊ घूमने आ रहे हैं तो लुलु मॉल एक बार जरूर जाएं.

Next Article

Exit mobile version