Loading election data...

नाइट कर्फ्यू खत्म होने के बाद प्रशासन का बड़ा फैसला, देर रात तक सभी स्लॉटों में सैलानी कर सकेंगे ताज का दीदार

अगर आप ताज का रात में दीदार करना चाहते हैं, तो आपको वहां जाकर एक दिन पहले ऑफलाइन टिकट लेना पड़ेगा. टिकट काउंटर पर ही आपको स्लॉट के बारे में जानकारी मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2021 9:52 AM

यूपी में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद योगी सरकार ने नाईट कर्फ्यू खत्म कर दिया है. वहीं अब आगरा प्रशासन ने ताज महल को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है. अब सैलानी हफ्ते के पांच दिन तक रात में भी ताज का दीदार कर सकेंगे. बता दें कि कोरोना की वजह से सरकार ने ताजमहल में सैलानियों के प्रवेश को लेकर सख्त नियम लागू किया था.

जानकारी के मुताबिक अब हफ्ते में पांच दिन तक आठ स्लॉट में ताजमहल खोला जाएगा. अब तक सिर्फ तीन स्लॉट में ही ताज खोला जा रहा था. नाईट कर्फ्यू खत्म करने के बाद सरकार ने यह फैसला किया है. इस फैसले के बाद सैलानी पूर्णिमा के दिन देर रात तक ताज का दीदार कर सकेंगे.

लेना होगा ऑफलाइन टिकट– बता दें कि कोरोना काल में सैलानियों की संख्या को कम करने के लिए ऑफलाइन टिकट की सुविधा शुरू की गई है. अगर आप ताज का रात में दीदार करना चाहते हैं, तो आपको वहां जाकर एक दिन पहले ऑफलाइन टिकट लेना पड़ेगा. टिकट काउंटर पर ही आपको स्लॉट के बारे में जानकारी मिलेगी.

बताते चलें कि 21 अगस्त से ताज महल को रात में भी खोलने का फैसला किया गया था. हालांकि तीन स्लॉट में ही अब तक ताज महल रात को सैलानियों के लिए खोला जाता रहा है. लेकिन अब नए फैसले के बाद सैलानी देर रात तक ताज महल देख सकेंगे. गौरतलब है कि ताजमहल के दीदार के लिए भारतीय पर्यटकों को 250 रुपये और विदेशी पर्यटकों को 1300 रुपये देने पड़ते हैं, जो आने वाले समय में और बढ़ सकते हैं.

Also Read: UP News: श्रवण कुमार श्रमिक धार्मिक पर्यटन यात्रा 10 नवंबर से होगी शुरू, सीएम योगी दिखाएंगे हरी झंडी

Next Article

Exit mobile version