31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा : 30 दिसंबर से जुटेंगे सैलानी, नये साल का उत्साह के साथ करेंगे स्वागत

जानकारी देते हुए पंचायत के युवा मुखिया सह खरहरी सेवा समिति के अध्यक्ष इग्नासियश मुर्मू ने बताया कि बड़ी तादात में सैलानी आते हैं. आने वाले सैलानियों के लिए मोपहाड़ी पर बने पर्यटक भवन में लोगों के ठहराव की व्यवस्था उपलब्ध है.

गोड्डा : ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत मानिकपुर पंचायत स्थित मोपहाड़ी क्षेत्र बेहतर पर्यटक स्थल के रूप में लोगों को खूब लुभाता है. इस पहाड़ी पर नये साल के अभिनंदन को लेकर 30 दिसंबर से ही जिले व आसपास के पड़ोसी राज्यों से सैलानियों का जत्था पहुंचकर नये साल का आनंद लेने में मशगूल रहता है. मोपहाडी पर्यटन स्थल के रूप में में विकसित हो रहा है. इस पहाड़ की चोटी से कहलगांव व आसपास का नजारा लोगों को और भी आनंदित करता है. प्रत्येक नव वर्ष पर सैलानी आकर पिकनिक का आनंद उठाते हैं. पहाडी पर हजारों की संख्या में जेट्रोफा का पौधा लगा है, जो सैलानियों को अपनी ओर आर्कषित करने के साथ सेल्फी व फोटो शूट करने को मजबूर करता है. मोपहाड़ी की चोटी पर मैया खरहरी मंदिर है, जहां हर साल भव्य मेले का आयोजन भी किया जाता है. मंदिर के दर्शन व पूजन के साथ लोग नव वर्ष मंगलमय हो की कामना करते हैं. मोपहाड़ी में प्रखंड क्षेत्र के लोगों के साथ साहिबगंज, भागलपुर, कहलगांव, बोरियो, बरहेट व बंगाल आदि से लोग आकर नव वर्ष का जश्न मनाते हैं. यहां पहुंचने के लिए कई रास्ते हैं. बाराहाट बिहार से चपरी ठाकुरगंगटी का रास्ता, बिहार के मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन से 15 किलोमीटर चलकर मोपहाड़ी का रास्ता व भगैया के रास्ते से चलकर पांच किमी दूर मोपहाड़ी पहुंचा जा सकता है. वहीं पाकुड व साहेबगंज के लोगों के लिए 15 किमी की दूरी चलकर यहां पहुंचा जा सकता है.

पर्यटकों के लिए उपलब्ध है ठहराव की व्यवस्था

जानकारी देते हुए पंचायत के युवा मुखिया सह खरहरी सेवा समिति के अध्यक्ष इग्नासियश मुर्मू ने बताया कि बड़ी तादात में सैलानी आते हैं. आने वाले सैलानियों के लिए मोपहाड़ी पर बने पर्यटक भवन में लोगों के ठहराव की व्यवस्था उपलब्ध है. बिजली, पानी, शौचालय की भी सुविधा व्यवस्था उपलब्ध है. नववर्ष के पूर्व पूरी तैयारी कर ली गयी है. परिसर में विशेष ध्यान रखी जायेगी कि यहां नशे की हालात में किसी भी तरह की घटना नहीं हो. पंचायत के कुछ युवाओं को वॉलेंटियर के रूप में लगाया जा रहा है. लोगों की सुविधा के लिए रास्तों में लाइट की व्यापक प्रबंध की जा रही है.

Also Read: झारखंड: गोड्डा जेल में छापेमारी, सभी वार्डों की जांच, कैदियों से पूछताछ, नहीं मिली आपत्तिजनक सामग्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें